होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /काफी मन्नतों के बाद हुई लाडली, योग में लहराया परचम, अब सीएम ने किया सम्मानित

काफी मन्नतों के बाद हुई लाडली, योग में लहराया परचम, अब सीएम ने किया सम्मानित

पलक तोमर को सम्मानित करते मुख्यमंत्री 

पलक तोमर को सम्मानित करते मुख्यमंत्री 

शिवपुरी की एक लाडली ने शिक्षा के साथ योग के क्षेत्र में वो मुकाम हासिल किया कि माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. ...अधिक पढ़ें

    सुनील रजक
    शिवपुरी के एक घर में काफी मन्नतों के बाद घर में बेटी का जन्म हुआ. मां-बाप ने अपनी लाडली का नाम रखा पलक. इसी लाडली ने शिक्षा के साथ ही योग के क्षेत्र में वो मुकाम हासिल किया कि माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. योग में कई गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम करने वाली पलक को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया.

    पलक ने पढ़ाई के साथ ही योग के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वर्ष 2016 में पलक ने नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वर्तमान में पलक के पास 04 गोल्ड और 03 सिल्वर मेडल है और उसने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पलक के सम्मानित होने पर पूरे परिवार में खुशी है. इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला स्तर पर भी किया गया जहां अन्य लाडली बालिकाओं को भी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र दिए गए.

    पलक ऐसे बनी लाडली लक्ष्मी
    पलक की मां सरस्वती तोमर ने बताया कि विवाह के 7-8 साल बाद काफी इलाज और मन्नत-दुआओं के बाद हमारे घर एक बेटी ने जन्म लिया. जिसका नाम हमने पलक रखा. बेटी काफी लाडली थी, उसका जरा सा भी आंखों से ओझल होना बिल्कुल पसंद नहीं था. फिर पलक के जन्म के 02 वर्ष बाद एक बेटे का जन्म हुआ. क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने सलाह दी कि यदि आप परिवार नियोजन अपना लें, तो आपकी बेटी को सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल सकता है.

    स्वास्थ्यगत कारणों से में ऑपरेशन नहीं करा सकती थी, किन्तु बेटी को लाडली जो बनाना था, इस कारण मेरे पति ने पुरूष नसबंदी को अपनाया और बेटी लाडली लक्ष्मी बन गई.

    मजदूरी से चलता था घर, लेकिन बेटी को नहीं किया निराश
    उन्होंने बताया कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी. मेरे पति एक हलवाई की दुकान पर काम करते थे. उनकी मजदूरी से परिवार का भरण-पोषण होता था. आर्थिक तंगी के बावजूद भी हमने बेटे और बेटी को बिना किसी भेदभाव के पढ़ाया. कक्षा 06 से ही बेटी का योग की तरफ रूझान हुआ तो उसे योगाभ्यास कराना शुरू कर दिया.

    Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें