होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /शिवपुरी में शराबी 'वीरू' से परेशान पुलिस, पानी की टंकी पर चढ़कर करता हंगामा, जानें पूरा माजरा

शिवपुरी में शराबी 'वीरू' से परेशान पुलिस, पानी की टंकी पर चढ़कर करता हंगामा, जानें पूरा माजरा

X
पानी

पानी की टंकी पर चढ़ा शराबी युवक 

Shivpuri News: देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि बीते रोज उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी. शिवपुरी के लुधावली गांव के एक शराबी युवक से स्थानीय लोगों के साथ पुलिस भी परेशान हो गई है. यह युवक भरपूर शराब पी लेने के बाद पानी की टंकी पर चढ़ जाता है, जिसके बाद इसे उतारने में लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है. यह शराबी आए दिन अलग-अलग तरीके से उत्पात मचाता है. गुरुवार को भी इस शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की समझाइश के बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद शराबी युवक नीचे उतरा.

आपको बता दें कि पहले शराबी युवक ने पहले जमकर शराब पी उसके बाद टंकी पर चढ़ गया, इससे पहले भी यह युवक इसी टंकी पर चढ़ चुका है. लुधावली का रहने वाला 40 साल का अशोक राठौर इससे पहले भी कुछ महीने पहले टंकी पर चढ़कर कलाबाजी दिखाते हुए घायल हो चुका है. क्षेत्रवासियों के मुताबिक अशोक अब तक आधा दर्जन बार इसी पानी की टंकी पर चढ़ चुका है. अशोक पहले पास की कलारी पर दम भर शराब पी लेता है और फिर ऐसी हरकत करने लगता है.

पुलिस ने लिखा पत्र
देहात थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि बीते रोज उन्हें सूचना मिली थी कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे तो युवक की पहचान अशोक राठौर के रूप में हुई. युवक शराब के नशे में पहले भी इसी टंकी पर चढ़ चुका है. युवक को समझा बुझाकर पानी की टंकी से नीचे उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही सिंध जलावर्धन योजना से जुड़े अधिकारियों को उक्त टंकी की सीढ़ियों को पूरी तरह से कवर करवाने का पत्र भी लिखा गया है.

Tags: Crime News, Mp news, MP Police, Shivpuri News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें