मध्यप्रदेश के मुंगावली और कोलारस विधानसभा सीटों के महत्वपूर्ण उपचुनाव में शनिवार को क्रमश: 77.05 और कोलारस में 70.4 फीसद मतदान दर्ज किया गया. दोनों विधानसभा क्षेत्र में आज सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ.
अशोकनगर के जिलाधिकारी केवीएस चौधरी ने न्यूज़ एजेंसी ‘पीटीआई’ को फोन पर बताया कि मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में आज कुल 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं शिवपुरी के जिलाधिकारी तरूण राठी ने फोन पर बताया कि कोलारस में 70.4 प्रतिशत मतदान हुआ है.
दोनों क्षेत्रों की मतगणना 28 फरवरी को होगी. एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
मुंगावली में कांग्रेस विधायक महेन्द्र सिंह कालूखेड़ा के निधन होने से और कोलारस में कांग्रेस के विधायक रामसिंह यादव के निधन होने से चुनाव कराने पड़ रहे हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं.
मुंगावली उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार बृजेन्द्र सिंह यादव और भाजपा उम्मीदवार श्रीमती बाई साहब यादव के बीच है. कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी समर में है. यहां कांग्रेस ने महेन्द्र सिंह यादव को जबकि भाजपा ने देवेन्द्र जैन को मैदान में उतारा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news, Shivraj singh chouhan
FIRST PUBLISHED : February 24, 2018, 07:48 IST