लापता ITBP जवान उदय सिंह
रिपोर्ट- सुनील रजक
शिवपुरी. शिवपुरी के तेंदुआ गांव के रहने वाले एक आर्मी जवान के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस में दर्ज कराई गई है. आपको बता दें कि जवान देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस से 15 दिन की छुट्टी लेकर 4 मार्च को घर पर ही निकला था, लेकिन आखिरी बार बात जब चचेरे भाई की ITBP जवान से हुई तो उसने बताया कि वह देहरादून तक आ चुका है और रास्ते में आ रहा है. इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत अब तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ी का रहने वाला उदय सिंह यादव उम्र 30 साल देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस में पदस्थ था. आईटीबीपी के जवान उदय यादव की 4 मार्च से 15 दिनों की छुट्टी स्वीकृत हुई थी. उदय 4 मार्च को आईटीबीपी मसूरी बेस से शिवपुरी की ओर निकला था. लेकिन वह आज दिनांक तक घर नहीं पहुंचा. परिजनों ने जवान उदय यादव की गुमसुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने आईटीबीपी जवान की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
6 मार्च को परिजनों से आखिरी बार हुई थी फोन पर बात
आईटीबीपी जवान उदयभान यादव के चचेरे भाई जयभान सिंह यादव ने बताया कि 6 मार्च को उसकी बात उदयभान से फोन पर हुई थी. उदयभान ने बताया था कि वह देहरादून तक आ चुका है. और आगरा के लिए रवाना हो रहा है. तभी से उदयभान का फोन बंद आ रहा है. उन्हें किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर सता रहा है. उदयभान के गुमसुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज करा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dehradun police, ITBP jawan, Madhya pradesh news, Missing youth, MP Police, Shivpuri News