News18 Mp
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सराफा कारोबारी को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सराफा कारोबारी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, ज्वैलर्स संचालक नितिन सोनी को पल्सर पर सवार होकर आए तीन युवकों ने गोली मार दी. शिवम ज्वैलर्स के संचालक नितिन सोनी का सराफा बाजार में शोरूम है और वह देहात थाना क्षेत्र की तारकेश्वरी कॉलोनी में रहते हैं.
बताया जा रहा है कि सोमवार रात को करीब 11 बजे नितिन सोनी घर के नीचे सिगरेट पी रहे थे, तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बेहद करीब से गोली मार दी. गोली जांघ से आर-पार हो गई.
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घायल नितिन सोनी को जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. अभी हमले की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. आपसी रंजिश और कारोबारी विवाद सहित तमाम पहुलओं पर पुलिस जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: शिवपुरी