मध्य प्रदेश के शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार बुधवार को नामांकन पत्र भरेंगे. उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ, अजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव व राज्य प्रभारी दीपक बावरिया मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेताओं का बुधवार को रोड शो और आमसभा होगी. उसके बाद कोलारस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव नामांकन भरेंगे.
कोलारस में नामांकन भरे जाने के बाद सभी नेता अशोकनगर के मुंगावली पहुंचेंगे और कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंद्र यादव का नामांकनपत्र भरवाएंगे.
बताया गया है कि कमलनाथ विशेष विमान से दिल्ली से गुना पहुंचेंगे, जबकि सिंधिया हेलीकॉप्टर से अन्य नेताओं के साथ भोपाल से गुना पहुंचेंगे. कांग्रेस नामांकन पत्र भरे जाने के दौरान एकजुटता प्रदर्शित करने की कोशिश में है.
भाजपा ने एक दिन पहले ही मुंगावली और कोलारस के लिए उम्मीदवार तय किए हैं. मुंगावली से भाजपा ने स्वर्गीय राव देशराज सिंह यादव की पत्नी बाई साहेब और कोलारस से देवेंद्र जैन को टिकट दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 31, 2018, 08:56 IST