रिपोर्ट- सुनील रजक
शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार देर शाम अचानक से भीषण आग लग गई. अस्पताल में भर्ती मरीज और स्टाफ ने अस्पताल में धुआं उठता देख भाग कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी थी.
बैटरी और बिजली के उपकरण रखे कमरे में भड़की आग
पोहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ महेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि अस्पताल परिसर के डेंजर जोन जिस जगह बैटरियां और बिजली के उपकरण रखे थे. उस जगह शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक आग लगगई, जो देखते ही देखते भीषण रूप से फैल गई. अस्पताल के स्टाफ ने समय रहते हुए अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं और मरीजों को बाहर निकाल लिया था.
फायरब्रिगेड ने पाया काबू
शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में लगी भीषण आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अस्पताल के कमरे की पीछे की दीवार को छोड़कर पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Fire brigade, Government Hospital, Mp news, Shivpuri News
मशहूर अभिनेत्री का ट्विटर पर क्रिकेटर को आया मैसेज, हुई लंबी बातें, फिर प्रेग्नेंट हो गई और बिन शादी बनी मां
सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST
ऋषभ पंत के साथ मिलकर तोड़ा ‘गाबा का घमंड’…रोहित ने धांसू ऑलराउंडर को दी वाइल्ड-कार्ड एंट्री!