सुनील रजक
शिवपुरी: पिछोर के शासकीय मा.वि. श्रीनगर में एक शिक्षिका ने स्कूल की कक्षा में छात्र-छात्राओं के साथ गानों पर जमकर ठुमके लगती हुई नजर आ रही हैं. जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें माध्यमिक विद्यालय के कुछ छात्र-छात्राएं स्कूल की एक कक्षा में साउंड सिस्टम बजाकर गानों पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में स्कूल की एक शिक्षिका भी छात्र-छात्राओं के साथ नाचती हुई नजर आ रही हैं. यह वायरल वीडियो खनियाधाना ब्लाक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर का बताय जा रहा है.
इस वीडियो पर देखने वाले लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि जब इतनी छोटी उम्र में बच्चों को ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ जैसे गानों पर साथ में डांस करने का पाठ पढ़ाया जाएगा तो फिर आगे क्या होगा?
इस वीडियो के संबंध में जब स्कूल की हेडमास्टर मंजू वर्मा को फाेन लगाया गया तो उनका कहना था कि यह वीडियो उनके मोबाइल से वायरल नहीं हुआ है. उन्होंने यहां तक कहा कि मैं आपको उक्त शिक्षिका का नंबर दिए देती हूं, पूरा माजरा क्या है आप उन्हीं से पूछ लें. इसके बाद मंजू वर्मा ने फोन काट दिया.उन्होंने न तो वीडियो में डांस करती दिख रहीं शिक्षिका नंबर उपलब्ध करवाया और न ही दुबारा फोन उठाया.
बहरहाल यह वीडियो 18 मार्च का बताया जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि उस दिन स्कूल में कोई आयोजन किया गया था, लेकिन यह पता नहीं किस उपलक्ष्य में इसका आयोजन किया गया था.
तो वहीं जब इस मामले पर बीआरसीसी खनियाधाना संजय भदौरिया से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मैं अभी पांचवी और आठवीं की होने वाली परीक्षाओं की तैयारियों में व्यस्त हूं. अभी मैंने वह वीडियो देखा नहीं है. उक्त वीडियो को देखने के बाद मैं इस मामले में कुछ कह पाऊंगा और तभी स्कूल के स्टॉफ से पूछ पाऊंगा कि स्कूल में इस तरह का आयोजन किसकी अनुमति से और क्यों किया गया था.
.
Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Shivpuri News, Viral video