रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: जिले के पिछोर अनुविभाग के आठ गांवों में शुक्रवार की शाम दो घंटे भारी ओलावृष्टि हो गई. जमीन पर हर तरफ ओले ही ओले नजर आ रहे हैं. 22 मिनट की ओलावृष्टि में सबसे ज्यादा पांच गांव प्रभावित हुए हैं. जिले भर में लगभग 14 गांव ओलावृष्टि प्रभावित बताए जा रहे हैं. वहीं खनियाधाना नगर सहित आसपास गांवों में बारिश भी हुई है.
करैरा के गधाई गांव व आसपास क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई है. बैराड़ नगर सहित आसपास क्षेत्र में बारिश के साथ चने के आकार के ओले दस मिनट तक बरसे हैं. इस बेमौसम बारिश ने अन्नदाता के अरमानों पर पानी फेर दिया है. पिछोर तहसील के लहरों, हरिनगर, माताटीला, बसाहर, खिरकिट, हरिनगर, नयागांव, उरदना आदि सहित करीब 14 गांवों में शुक्रवार की दोपहर बाद अचानक मौसम खराब हो गया और शाम 4 बजे से ओलावृष्टि शुरू हो गई.
इनमें लहर्रा, हरिनगर, माताटीला, पचराई आदि पांच गांवों में 22 मिनट तक आसमान से ओलावृष्टि होती रही. अन्य गांवों में 5 से लेकर 10 मिनिट तक ओले बरसे हैं. ओलावृष्टि थमते ही ग्रामीण बाहर निकले तो हर तरफ जमीन पर बर्फ की चादर सी बिछी नजर आई. डामर की काली सड़क ओलों की परत से ढक गई थी. ओलों की चपेट में आकर गेहूं की बालियां खेतों में ही झड़ गई हैं. प्रकृति की मार का मंजर हर तरफ छाया हुआ है.
चने के आकार के ओले
बैराड़ क्षेत्र में शुक्रवार को दिन में 3 बजे के बाद बारिश प्रारंभ हो गई और इस बीच करीब दस मिनट तक ओले बरसे. ओलों का आकार चने के आकार का बताया जा रहा है. वहीं, करैरा के गधाई गांव व आसपास क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद हल्की ओलावृष्टि की सूचना आई. खनियांधाना सहित आसपास इलाकों में बारिश हुई. खनियांधाना में नगर सहित बामौर, सिलपुरा, पचरा, झोंहरया, जालमपुर नदनवारा, बुकर्रा, बहरी, मायापुर, पुरा, बादली, धर्मपुरा, सिनावल आदि गांवों में शुक्रवार की शाम बारिश हो गई. पडरा चौराहे पर बारिश के संग दो मिनट के लिए चने के आकार के ओले गिरे.
तहसीलदार बोले- खेत-खेत जाकर करेंगे सर्वे
पिछोर तहसीलदार अखिलेश शर्मा ओलावृष्टि की सूचना लगते ही क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सौ फीसदी नुकसान है. आप लोग निश्चिंत रहें. अभी हम जा रहे हैं. पूरा दल गठित करेंगे और मौके पर आकर खेत-खेत जाकर सर्वे करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, MP weather, Shivpuri News, Snowfall