रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में इन दिनों सूअरों की लगातार हो रही मौत से प्रशासन सकते में आ गया है. इस बात की जानकारी तब लगी जब शिवपुरी में बड़ौदी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा मृत सूअरों के शव फेंके जा रहे थे, जिसके बाद आसपास के लोगों ने यह मुद्दा उठाया कि उन्हें बदबू का सामना करना पड़ता है. सूचना पर सूअरों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर मौत का कारण क्या है?
शिवपुरी के बड़ौदी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में फेंके जा रहे मृत सूअरों के शव लगभग 2 से 3 घंटे बाद हरे नीले पड़ जाते हैं. कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है कि आखिर किस बीमारी के कारण उनकी मौत हो रही है, और मौत के बाद उनके शरीर हरे और नीले पड़ जाते हैं. सूअरों की मौत की वजह जानने के लिए शव का
पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की रूपरेखा बनाई जा सकेगी.
हर दिन मर रहे लगभग 20 सूअर
नगर पालिका के ड्राइवर निर्मल ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 20 सूअरों की मौत हो रही है. वह लगातार मृत जानवरों के शव शिवपुरी के बड़ौदी स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में फेंक रहे हैं. वहीं एक अन्य कर्मचारी निर्मल ने बताया कि वह एक सूअर के शव को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने उसकापोस्टमार्टम कराया है. नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर ने रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है.
.
Tags: Madhya pradesh news, Pig, Shivpuri News