एमपी पुलिस के पास शिकायत का अनोखा मामला आया है.
रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक अनोखा मामला सामने आया हैं, जहां एक बेटे ने अपनी ही मां की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगा दी. जबकि शिकायतकर्ता की मां इस बात से बेखबर थी. इसका बात खुलासा तब हुआ जब उसके घर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने महिला से पूछा कि तुम अपने बेटे को खाना क्यों नहीं देती हो? इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरी बात बताई.
यह मामला आमोलपठा चौकी अंतर्गत आने बाले ग्राम सोन्हर का है. गांव के रहने वाले 17 वर्षीय युवक ने 181 पर फोन कर कहा कि मेरी मां मुझे खाना नहीं देती है. जबकि मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है. इस शिकायत के बाद जब पुलिस घर पहुंची, तो युवक की मां घर के कामकाज में व्यस्त थी. अमोलपठा चौकी प्रभारी एएसआई हरीश सोलंकी ने अपने आने की वजह बताई और पूछा कि अपने बेटे को खाना क्यों नहीं देती हो?
महिला की बात सुनी और…
महिला ने पुलिस से कहा कि ऐसा कुछ नहीं है कि मैं अपने बेटे को खाना नहीं देती हूं. वह बड़ा हो रहा है, इसलिए काम में हाथ बंटाने को कहा था. हो सकता है इस बात से नाराज होकर उसने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर दी होगी.
बेटे ने नाराज होकर की शिकायत: चौकी प्रभारी
आमोलपठा चौकी प्रभारी हरीश सोलंकी ने कहा, ‘ महिला ने बताया कि बेटा अब बड़ा हो गया है, इसलिए उसे काम करने के लिए कहती है, लेकिन बेटा काम नहीं करता है. इसी के चलते बेटे ने खुद ही नाराज होकर खाना नहीं खाया था. इसके बाद युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी थी. घर पहुंचकर मां और बेटे को समझाइश दी, तो उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से शिकायत कटवा दी है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: MP Police, OMG News, Shivpuri News