रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में ऊपरी तल पर बने आब्जर्वर वार्ड में एक टीबी मरीज की मौत हो गई. वह बाथरूम गया था, काफी देर तक वह वहीं पड़ा रहा. जब काफी देर हो गई तब कर्मचारियों ने दीवार तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला. घटना से अस्पताल में अफरा तफरी मची रही. कोलारस का 40 वर्षीय हल्के पाल टीवी की बीमारी के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बुधवार सुबह जब हल्के बाथरूम में फ्रेश होने गया तो उसने अंदर से कुंडी लगा ली. कई घंटों तक वह अंदर ही रहा. तभी एक स्वीपर सफाई करने के लिए वहां आया और बाथरूम का गेट खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो वह वहां से चला गया. कुछ देर बाद वही स्वीपर फिर आया और दरवाजे को खटखटाया, लेकिन इस बार जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पूरे मामले से वार्ड ब्वॉय कमल को अवगत कराया.
दीवार तोड़कर खोला गया दरवाजा
वार्ड बॉय कमल ने जब बाथरूम के गेट के नीचे झांकर देखा तो अंदर हल्के जमीन पर पड़ा हुआ था, जिसके बाद गेट तोड़ने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत करने के बाद भी जब गेट नहीं टूटा तो पास में ही दीवार को तोड़कर गेट को खोला गया. तब तक हल्के की मौत हो चुकी थी. उसके शव को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी गई. हालांकि, परिजनों ने पुलिस से इसकी शिकायत नहीं की है और न ही वे इस मामले में कोई कार्रवाई चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: District Hospital, Mp news, Shivpuri News