रिपोर्ट : सुनील रजक
शिवपुरी. जिले की कोलारस तहसील के चिलावद गांव के 17 लोग 18 मार्च को मप्र और राजस्थान की सीमा पर स्थित चंबल नदी में बह गए थे. इनमें से 10 लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे और 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय प्रशासन ने 18 मार्च से रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था. कल मंगलवार को सबसे अंत में 12 वर्षीय लवकुश की लाश मिली. ये सभी लोग करोली के कैला देवी मंदिर में दर्शन के लिए शिवपुरी जिले से जा रहे थे तभी रास्ते में एमपी के मुरैना जिले में चम्बल नदी को पार करते समय बह गए थे.
दुर्घटना में 10 साल के लवकुश कुशवाह पुत्र थान सिंह कुशवाह की तलाश जारी थी. 21 मार्च को आखिरी शव बरामद किए जाने के बाद रेस्क्यू पूरा हुआ. गौरतलब है कि इस हादसे पर मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया था.
आपको बता दें कि 18 मार्च को देवकीनंदन कुशवाह उम्र 55 साल और कल्लो कुशवाह उम्र 30 साल का शव बरामद कर लिया गया था. जिनका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में 19 मार्च की सुबह किया गया. इसके बाद 19 मार्च की सुबह रेस्क्यू टीम ने अलोपा कुशवाह उम्र 45 साल का शव चंबल नदी से बरामद कर लिया था, जिसका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में 19 मार्च की शाम किया गया.
शवों के मिलने का सिलसिला लगातार तीन दिन तक जारी रहा. 20 मार्च की शाम रश्मि कुशवाह उम्र 19 साल और रुक्मणी कुशवाह उम्र 20 साल का शव रेस्क्यू टीम ने खोज लिया था. जिनका अंतिम संस्कार चिलावद में 21 मार्च की सुबह किया गया. उसके बाद प्रशासन को 30 साल के बृजमोहन कुशवाह का भी शव मिल गया. जिसे नदी से बाहर निकलाकर गांव भेजा गया.
.
Tags: Death due to drowning, Shivpuri News