होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Chambal Accident: चंबल में बहे 7 लोगों के शव मिले, खुले में हुआ अंतिम संस्कार; CM ने जताया शोक

Chambal Accident: चंबल में बहे 7 लोगों के शव मिले, खुले में हुआ अंतिम संस्कार; CM ने जताया शोक

X
खुले

खुले में अंतिम संस्कार करते ग्रामीण 

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद रेस्क्यू टीम के संपर्क में होने का दावा किया था. उसी हादस ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुनील रजक

शिवपुरी. जिले की कोलारस तहसील के चिलावद गांव के 17 लोग 18 मार्च को मप्र और राजस्थान की सीमा पर स्थित चंबल नदी में बह गए थे. इनमें से 10 लोग सुरक्षित बाहर आ गए थे और 7 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय प्रशासन ने 18 मार्च से रेस्क्यू करना शुरू कर दिया था. कल मंगलवार को सबसे अंत में 12 वर्षीय लवकुश की लाश मिली. ये सभी लोग करोली के कैला देवी मंदिर में दर्शन के लिए शिवपुरी जिले से जा रहे थे तभी रास्ते में एमपी के मुरैना जिले में चम्बल नदी को पार करते समय बह गए थे.

दुर्घटना में 10 साल के लवकुश कुशवाह पुत्र थान सिंह कुशवाह की तलाश जारी थी. 21 मार्च को आखिरी शव बरामद किए जाने के बाद रेस्क्यू पूरा हुआ. गौरतलब है कि इस हादसे पर मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख व्यक्त किया था.

mp news, shivraj singh chauhan, shivraj singh chauhan twitter, Chambal nadi hadsa, morena news, shivpuri news, chambal river, death by drowning in chambal, हिंदी खबरें, शिवपुरी की खबरें, मुरैना की खबरें, शिवपुरी न्यूज, मुरैना न्यूज, local18, news18, news18 hindi, news18 india, news in hindi, हिंदी में खबरें

मुरैना हादसे को लेकर सीएम शिवराज के किए गए ट्वीट्स.

आपको बता दें कि 18 मार्च को देवकीनंदन कुशवाह उम्र 55 साल और कल्लो कुशवाह उम्र 30 साल का शव बरामद कर लिया गया था. जिनका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में 19 मार्च की सुबह किया गया. इसके बाद 19 मार्च की सुबह रेस्क्यू टीम ने अलोपा कुशवाह उम्र 45 साल का शव चंबल नदी से बरामद कर लिया था, जिसका अंतिम संस्कार चिलावद गांव में 19 मार्च की शाम किया गया.

शवों के मिलने का सिलसिला लगातार तीन दिन तक जारी रहा. 20 मार्च की शाम रश्मि कुशवाह उम्र 19 साल और रुक्मणी कुशवाह उम्र 20 साल का शव रेस्क्यू टीम ने खोज लिया था. जिनका अंतिम संस्कार चिलावद में 21 मार्च की सुबह किया गया. उसके बाद प्रशासन को 30 साल के बृजमोहन कुशवाह का भी शव मिल गया. जिसे नदी से बाहर निकलाकर गांव भेजा गया.

Tags: Death due to drowning, Shivpuri News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें