रिपोर्ट : सुनील रजक
शिवपुरी. शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कोर्ट रोड पर नगर पालिका के पास बने नाले के किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस नवजात बच्ची को एसएनसीयू में 20 मार्च को भर्ती कराया गया था. इसी दिन रात्रि के 8:50 पर नवजात बच्ची की मौत हो गई. जिसके बाद बच्ची के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था.
सिरसौद में रहनेवाली नवजात बच्ची की मां रामदेवी लोधी ने बताया कि सोमवार 20 मार्च 2023 को सुबह 6:00 बजे बच्ची का जन्म हुआ, जिसके बाद शाम को एसएनसीयू में बच्ची को भर्ती कराया. रात के लगभग 8:50 बजे बच्ची की मौत हो गई थी. उसने बताया कि बच्ची के शव को लेकर वे अस्पताल में घूमते रहे और वाहन का इंतजार करते रहे. दूसरी सुबह अस्पताल के सामने चायवाले ने एक लंबी दाढ़ी वाले व्यक्ति से संपर्क कराया. जिसने बच्ची का शव दफनाने के लिए 500 रुपए लिए. पति गिरीश लोधी भी साथ गए और शव को दफना आए.
बुधवार 22 मार्च की सुबह फिर से उन्हीं व्यक्तियों का उनके पास फोन आया और कहा कि बच्ची का शव बाहर निकल गया है, फिर से दफनाना पड़ेगा. परिजनों से उसने फिर 100 रुपए लिए. जिसके बाद बच्ची को फिर से दफनाया गया. 22 मार्च को शाम के समय नवजात बच्ची की मां रामदेवी लोधी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई. आज सुबह यानी गुरुवार को फिर से बच्ची का शव बाहर निकल आया. जिसकी सूचना मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने परिजनों को फोन करके शिवपुरी बुलाया है. परिजनों से पूछताछ कर बच्ची के शव को फिर से दफनाया जाएगा. रामदेवी लोधी ने बताया कि उसकी छठवीं डिलीवरी थी और नॉर्मल बच्ची हुई थी. एसएनसीयू प्रभारी बृजेश मंगल ने भी बच्ची की 20 तारीख को मौत होने की पुष्टि की है.
.
Tags: Mp news, OMG News, Shivpuri News