होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Video: जब अचानक घोड़ा पछाड़ ने सांप ने SP पर किया हमला, जानिए फिर क्या हुआ...

Video: जब अचानक घोड़ा पछाड़ ने सांप ने SP पर किया हमला, जानिए फिर क्या हुआ...

Shivpur News: कार्यक्रम में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपने हाथों में घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़कर सर्पमित्र से सां ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के एक निजी स्कूल में बुधवार को सर्पमित्र सलमान पठान ने स्कूली बच्चों को सांपों से जुड़ी अहम जानकारियां दी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान जब एसपी ने एक घोड़ा पछाड़ सांप को हाथ में लेकर देखा तो गुस्साए सांप ने उन पर अटैक करने की कोशिश की. हालांकि एसपी ने बहादुरी से इस सांप को पकड़े रखा. बाद में स्नैक कैचर सलमान ने यह सांप उनके हाथ से ले लिया.

स्कूल में बच्चों को सांप के बारे में जानकारी देने पहुंचे स्नैक कैचर सलमान पठान ने उन्हें बताया कि सांपों से भयभीत होने की जरूरत नहीं और उनका रेस्क्यू करना आसान काम है. सिर्फ इस काम में सतर्कता की दरकार है. उन्होंने बताया कि सांप प्रकृति के संतुलन के लिए प्रमुख जीव हैं. सांपों को मारना नहीं चाहिए. सांपों को मारने की वजह से इनकी कई प्रजातियां तेजी से खत्म होतीजा रही हैं. स्नैक कैचर ने बताया कि सांप अगर किसी को काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में ना पड़ते हुए अस्पताल ले जाकर चिकित्सीय उपचार कराना चाहिए.

शिवपुरी एसपी ने स्नैक कैचर को किया सम्मानित
इस मौके पर शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने सर्पमित्र सलमान पठान को सम्मानित किया. शिवपुरी जिले के नरवर के रहने वाले सलमान पठान अब तक हजारों सांपो का रेस्क्यू कर उनका जीवन बचा चुके हैं. उन्होंने बताया कि मुझे कहीं से भी फोन आता है तो मैं वहां पर अपनी निशुल्क सेवा देता हूं. मेरा मानना है कि सांप भी पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसीलिए मैं सभी को समझाइश भी देता हूं कि जहां कही भी सांप दिखे तो उसकी हत्या ना करें मुझे फोन लगाएं.

कार्यक्रम में शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अपने हाथों में घोड़ा पछाड़ सांप को पकड़कर सर्पमित्र से सांप के बारे में जानकारी ली. इस दौरान जैसे ही एसपी ने सांप को पकड़ा सांप ने अचानक उनपर हमला कर दिया. तभी सर्पमित्र ने बताया कि यह सांप जहरीला नहीं होता है.

Tags: Cobra snake, Madhya pradesh Police, Mp news, MP Police, Shivpuri News, Snake Rescue

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें