शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की टीम.
रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में वर्टिगो क्लिनिक की शुरुआत हो गई है. वर्टिगो की जांच के लिए अब पीड़ितों को भोपाल, दिल्ली या अन्य किसी महानगर में नहीं जाना पड़ेगा. आपको बता दें कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज संभाग का पहला मेडिकल कॉलेज है, जिसमें अब वर्टिगो की जांच की जाएगी.
ईएनटी विभाग एचओडी डॉ. धीरेंद्र त्रिपाठी, डॉ. मेघा प्रभाकर ने बताया कि वर्टिगो एक प्रकार का संतुलन विकार है. यह समस्या कान के सामान्य भाग में कुछ खराबी होने के कारण होती है. यदि किसी व्यक्ति को चक्कर आना, सिर घूमना, गिर जाने का डर लगना, शरीर का संतुलन बनाने में तकलीफ आदि लक्षण वर्टिगो के हैं. इस प्रकार की समस्या से पीड़ित लोगों को जांच व उपचार की आवश्यकता पड़ती है जो कि वर्टिगो क्लिनिक में ही संभव है.
क्लीनिक में होगा बेहतर उपचार
डॉक्टरों ने बताया कि रोगी को एक्सरसाइज के माध्यम से जल्दी ठीक किया जा सकता है. वर्टिगो क्लिनिक में रोगी की वीडियो निस्तग्मोग्राफी जिसे वीएनजी कहते हैं, एसवीवी (सब्जेक्टिव विजुअल वर्टिकल), डीवीए (डायनामिक विजुअल एक्यूटी) टेस्ट किए जाते हैं. वर्टिगो क्लिनिक में रोगी को उपचार लेने से रोगी को दवाइयां कम लेनी पड़ती हैं व रोगी को एक्सरसाइज के माध्यम से जल्दी ठीक किया जाता है.
.
Tags: Health News, Mp news, Shivpuri News