शिवपुरी टोल प्लाजा पर भी बढ़े टोल टैक्स के रेट.
रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स में बढ़ोतरी की है. टैक्स का नया रेट कार्ड 31 मार्च मध्यरात्रि से लागू हो गया है. इसी के साथ जिले में पड़ने वाले NHAI के तीन टोल बूथों से होकर गुजरना अब महंगा हो गया. कार के लिए टोल टैक्स पांच से दस रुपये तक बढ़ाया गया, जबकि भारी वाहनों में यह अंतर अधिक देखने को मिला.
शिवपुरी से गुना की ओर सफर करने पर अब पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन के लिए एक तरफ से 140 के बजाए 145 रुपये और दोनों ओर की यात्रा के लिए 210 के बजाए 220 रुपये चुकाने होंगे. यहां बनने वाला महीने का पास भी 4875 रुपये में अब बनेगा.
वहीं, मिनी बस व हल्के लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 235 और 355 दोनों तरफ आने-जाने का टोल टैक्स चुकाना होगा. महीने भर का पास 7875 रुपये में बनेगा. ट्रिपल एक्सेल गाड़ी में 540 एक तरफा, 810 दोनों तरफ का और 17,995 रुपये में एक महीने का पास बनेगा. पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर दिसंबर में भी कीमतें बढ़ाई गई थीं.
मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पर भी बढे़ रेट
गुना में नया बाईपास हैंडओवर होने के बाद यहां टोल की दर कार के लिए 125 रुपये से बढ़ाकर सीधे 140 रुपये कर दी गई थी. इसी तरह मुड़खेड़ा और रामनगर टोल प्लाजा पर भी कीमत बढ़ी है. शिवपुरी से ग्वालियर के बीच पड़ने वाले मुड़खेड़ा टोल प्लाजा पर कार के लिए अब 100 रुपये एक तरफ से देना होंगे. मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 165 रुपये टोल रहेगा. इस तरह रामनगर टोल प्लाजा पर कार के लिए 100 रुपये एक तरफ, दोनों साइड के 150 रुपये देने होंगे.
.
Tags: Mp news, Shivpuri News, Toll Tax New Rate