होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /दौलतराम-मोर की गजब दोस्ती! तीन साल से ग्रामीण के घर रोज आता है मोर, दिनभर रहता है साथ

दौलतराम-मोर की गजब दोस्ती! तीन साल से ग्रामीण के घर रोज आता है मोर, दिनभर रहता है साथ

X
मोर

मोर और इंसान की दोस्ती और प्रेम 

Shivpuri News: यूपी के अमेठी में आरिफ व सारस की दोस्ती के किस्से तो आपने सुने ही होंगे. अब वैसी ही एक दोस्ती शिवपुरी मे ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: कुछ समय पूर्व जहां उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले आरिफ व सारस की दोस्ती की चर्चा देश भर में हुई. कुछ इसी तरह की दोस्ती शिवपुरी जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम मालबर्बे में भी देखने को मिल रही है. यहां एक ग्रामीण की मोर से ऐसी दोस्ती है कि मोर उसके साथ ही दिन का समय बिताता है तथा रात में अपने झुंड के पास चला जाता है.

मालबर्बे के रहने वाले दौलतराम धाकड़ बताते हैं कि मोर का बच्चा उन्हें तीन साल पहले जंगल में अकेला मिला था. आस पास कोई अन्य मोर भी नहीं था. जानवर मोर के बच्चे पर हमला न कर दें, इसलिए वह उसे अपने साथ घर ले आए थे. मोर के बच्चे का नाम रूबी रखा है. कुछ ही माह में मोर का बच्चा बड़ा हो गया तथा वह अन्य मोर के झुंड में शामिल हो गया, लेकिन मोर बड़ा होने के बाद भी उसे नहीं भूला.

बच्चों के साथ खेलता है मोर
बकौल दौलतराम, अब मोर तीन साल का हो चुका है. मोर उनसे मिलने हर रोज गांव आता है तथा कुछ समय बिताने के बाद झुंड में शामिल हो जाता है. फिर सुबह वह उनके पास चला आता है. मोर के साथ घर के बच्चे भी खेलते रहते हैं, ऐसा पिछले तीन सालों से चल रहा है. दौलतराम के बच्चों के साथ भी मोर खेलता है और बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. पूरे कस्बे में इस दोस्ती की चर्चा है. इंसान और मोर के बीच का यह प्रेम देख लोग अचरज करते हैं.

Tags: Bird, Mp news, Shivpuri News, Wildlife news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें