Sidhi News: सीधी जिले में आदिवासी युवक के शव को हाथ ठेले पर ले जाना पड़ा. इसे लेकर परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाया है. (Photo-News18)
सीधी. मध्य प्रदेश से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां आदिवासी युवक के शव को ले जाने के लिए परिजन अस्पताल स्टाफ से एंबुलेंस देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें वाहन नहीं मिला. अंत में परिजन खुद हाठ ठेले पर युवक की लाश कई किमी दूर घर तक ले गए. परिजनों का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने उनकी बात सुनी ही नहीं. युवक की मौत के बाद लावारिस की तरह छोड़ दिया. किसी ने इस घटना का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह दर्दनाक घटना जिले के चुरहट थाना इलाके के बम्हनी गांव की है. यहां 40 साल का अशोक कोल कोतवाली थाना इलाके के इन्द्रानगर में रहता था. उसने यहां किराए पर कमरा लिया था. अशोक कोल मजदूरी कर घर चलाता है. 3 फरवरी की रात उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई. उसकी गंभीर हालत देख परिजन उसे जिला अस्पताल ले आए. डॉक्टरों ने यहां उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
सीधी में मानवता हुई शर्मसार नहीं मिला शव वाहन हाथ ठेले से ले जाना पड़ा 15 किलोमीटर दूर शव#RITIPATHK #DMSIDHI pic.twitter.com/RrPMjC8ZmR
— Harish Dwivedi (@f6955dfac5ee4c4) February 4, 2023
गाड़ी के लिए टालता रहा अस्पताल का स्टाफ
मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक कोल को उल्टी की शिकायत थी. उसी का इलाज कराने वे जिला अस्पताल आए थे. उन्होंने बताया कि यहां डॉक्टरों ने उसके इलाज की कोशिश की, लेकिन यहां व्यवस्था बेहतर नहीं थी और उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अशोक की मौत के बाद उसका शव घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कई बार एंबुलेंस मांगी. लेकिन, अस्पताल का स्टाफ इधर-उधर की बात गुमराह करता रहा. अंत में जब शव वाहन नहीं मिला तो हम परिवार की सहमति से शव को हाथ ठेले में रखकर घर ले गए.
बस स्टैंड पर पति-पत्नी और वो के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो
बता दें, सीधी जिले में शव को कंधे पर अथवा हाथ ठेले में रखकर ले जाने का यह कोई पहला मामला नही है. इसके पहले भी इस तरह के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. बावजूद इसके जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन इस मामले को लेकर गंभीर नही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news, Sidhi News
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण