सीधी जिले में महिला बाल विकास विभाग के एस के त्रिपाठी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीधी. रीवा लोकायुक्त की टीम ने सीधी जिले में बड़ी कार्रवाई की है. यहां एक रिश्वतखोर अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. महिला बाल विकास विभाग कुसमी में परियोजना अधिकारी का काम संभाल रहे एस के त्रिपाठी को 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया. उसे सीधी जिला मुख्यालय लाया गया है. यहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मध्यप्रदेश के सीधी में रीवा लोकायुक्त की टीम ने त्रिपाठी को गिरफ्तार किया. वो कुसमी परियोजना में सहायक ग्रेड 2 के पद पर काम संभाल रहा था. उसे 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. फिर आगे की कार्रवाई के लिए कुसमी से सीधी जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस लाया गया. जहां रीवा लोकायुक्त की 16 सदस्यों की टीम ने पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक पूछताछ की. भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत परियोजना अधिकारी एस के त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
25 हजार की रिश्वत मांग रहा था बाबू
लोकायुक्त निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया एस के त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत मिली थी. इस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. इसमें शिकायतकर्ता रनिया देवी ने बताया था कि आंगनवाड़ी में सहायिका की पोस्ट निकली थी. उस पर रनिया देवी को आवेदन करना था. लेकिन त्रिपाठी उनका आवेदन जमा नहीं कर रहा था. भर्ती के एवज में 25000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
दो साल से नियुक्ति के लिए भटक रही महिला
मामले की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर एस के त्रिपाठी को 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. जानकारी मिली है कि शिकायतकर्ता साल 2021 से आगनवाड़ी में भर्ती के लिए परेशान थी. लेकिन महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी बगैर रिश्वत लिए महिला की नियुक्ति करने को तैयार नहीं थे. ऐसे में परेशान हो चुकी महिला ने लोकयुक्त का सहारा लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arrested for taking bribe, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Sidhi News
कहां हैं सलमान खान की 'बहन'? जिसने अक्षय कुमार-ऋषि कपूर संग फरमाया इश्क! बाद में शादी कर जा बसी अमेरिका और...
जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
PHOTOS: ढाबे पर खाना खाने उतरा स्टाफ, कार से उतरकर रफू-चक्कर हो गए IAS के कुत्ते, चक्करघिन्नी बनी पुलिस