होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /AAP ने एमपी में खोला खाता, रानी अग्रवाल ने सिंगरौली नगर निगम से जीता महापौर का चुनाव

AAP ने एमपी में खोला खाता, रानी अग्रवाल ने सिंगरौली नगर निगम से जीता महापौर का चुनाव

Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम पर आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने दर्ज की जीत...

Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम पर आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने दर्ज की जीत...

Rani Agrawal won from Singrauli : मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने धमाकेदार एंट्री की है. सिंगरौली नगर ...अधिक पढ़ें

भोपाल. आम आदमी पार्टी की मध्य प्रदेश में एंट्री हो गई है. सिंगरौली नगर निगम पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया है. आप मेयर उम्मीदवार रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने नौ हजार से अधिक वोटों से चुनाव में जीत हासिल की है. रानी अग्रवाल को 34,585 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह चंदेल को 25031 और BJP प्रत्याशी चंद्रप्रताप विश्वकर्मा को 25233 वोट मिले. रानी अग्रवाल ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगरौली में रोड शो भी किया था. सिंगरौली में 6 जुलाई को पहले चरण में नगरीय निकाय चुनाव हुए थे. रानी अग्रवाल 9159 ने वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें कुल 34038 वोट मिले.

रानी अग्रवाल बीजेपी में रह चुकी हैं. बाद में 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने BJP की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. सिंगरौली विधानसभा सीट से उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव भी लड़ा. हालांकि वह चुनाव हार गईं लेकिन बीजेपी-कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर दी थी. उन्हें 32167 वोट मिले थे. सिंगरौली सीट से 22% वोट के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली के लिए बाकायदा वचन पत्र निकाला था. जीत के बाद रानी अग्रवाल ने कहा, “सिंगरौली नगर निगम में भ्रष्टाचार को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. नगर निगम में नई बसें, नई सड़कों के काम पर वह ध्यान देंगी.”

सिंगरौली नगर निगम से पार्टी प्रत्याशी की जीत पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा, “सिंगरौली नगर निगम में ‘आप’ की शानदार जीत काम और ईमानदारी की राजनीति की जीत है. मेयर पद की विजेता रानी अग्रवाल जी और सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाइयां. ‘आप’ का विजयी कारवां ऐसे ही बढ़ते हुए पूरे देश की राजनीति को नई दिशा देगा!.”

Tags: Mp news, Nagar nikay chunav, Singrauli

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें