मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के रमपुरा स्थित जंगल में महुआ चुनने गई एक 50 वर्षीय आदिवासी महिला पर अचानक बाघ ने पीछे से हमला कर दिया. हमले से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया है. वहां उसका उपचार जारी है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ जंगल मे महुआ चुनने गई थी. उसी वक्त झाडियों के पीछे से अचानक बाघ ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने की अवाज सुनकर महिला का पति लाठी लेकर अपनी पत्नी को बचाने पहुंचा और काफी कोशिश करने के बाद टाईगर महिला को छोड़कर भाग गया, जिसके बाद पति ने गांव वालों की मदद से महिला को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया गया है.
पीडि़त महिला के पति प्यारे लाल ने कहा कि बाघ पीछे से आकर महिला के गर्दन पर पंजा मारा, लेकिन वह किसी तरह बच गई. हमले के तुरंत बाद हमलोग लाठी की सहायता से बाघ की ओर दौड़े, जिससे वह जंगल में चला गया. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसका उपचार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 05, 2017, 15:42 IST