होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Ram Navami 2023: ओरछा में खास होगा रामनवमी उत्सव, भोग के लिए बने 51 हजार लड्डू, 3 दिन चलेगा कार्यक्रम

Ram Navami 2023: ओरछा में खास होगा रामनवमी उत्सव, भोग के लिए बने 51 हजार लड्डू, 3 दिन चलेगा कार्यक्रम

Orchha News: ओरछा में श्रीरामराजा मंदिर में रामनवमी पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Orchha News: ओरछा में श्रीरामराजा मंदिर में रामनवमी पर 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

Ramnavami festival. मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी ओरछा में भव्य तरीके से श्रीरामनवमी मनाई जाएगी. इस पर्व पर 3 दिवसीय कार्य ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-ह्रदयेश कुमार तिवारी

निवाड़ी. धार्मिक नगरी ओरछा में नवरात्रि का अंतिम दिन यानि रामनवमी पर्व खास तरीके से मनाया जाएगा. इस दौरान भगवान श्रीराम राजा मंदिर में राम के जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. रामनवमी पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भगवान की पालना झांकी देखने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. साथ ही भगवान को भोग लगाने के लिए 51 हजार लड्डू बनाए जा रहे हैं. वहीं कार्यक्रम में भजन संध्या खास होने वाली है. इसमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका ऋचा शर्मा भजन गाएंगी.

निवाड़ी जिले के ओरछा में प्रसिध्द श्रीरामराजा मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं. यहां पारंपरिक रूप से रामनवमी पर तीन दिवसीय आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में श्रीराम नवमी के पर्व पर दोपहर 12 बजे विधि-विधान से भगवान के जन्मोत्सव की रस्म अदा की जाएगी. इसी दिन शोभायात्रा निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा की खास बात यह होती है कि इसमें मां कौशल्या की जगह रानी कुंवरगणेश की झांकी सजाई जाती है.

भगवान श्रीराम की पालना झांकी देखने उमड़ेगी भीड़
कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी 31 मार्च की सुबह 5 बजे मंगला आरती होगी,  तो वहीं 1 अप्रैल को भगवान की पालना झांकी सजाई जाएगी. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचेंगे.  श्रीराम नवमी के बाद की मंगला आरती का यहां पर विशेष महात्व होता है. साल भर में दो बार ही भगवान की मंगला आरती की जाती है. यही वजह है कि इस मंगला आरती में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त भगवान के दरबार पहुंचते हैं.

कार्यक्रम में ये होगा खास
ओरछा के मंदिर में श्रीराम नवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को लड्डुओं का प्रसाद बांटा जाएगा. दर्शन करने पहुंचे भक्त डॉ रवि भाटिया ने बताया कि इसके लिए 15 क्विंटल के 51 हजार लड्डू बनवाए गए. इसका प्रसाद अर्पित होने के बाद श्रद्धालुओं को बांटा जाएगा. इसके साथ ही पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा. श्रीराम नवमी पर भगवान पीली बसंती रंग की पोषाक धारण करेंगे. साथ ही ओरछा में मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की तरफ से भी भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. इसमें  बॉलीवुड की मशहूर गायिका ऋचा शर्मा राम भजन गाकर अपने सुर बिखेरने वाली हैं. साथ ही शुभम यादव भी बुंदेली में श्री राम के भजनों की प्रस्तुति देने वाले हैं.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें