सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीकमगढ़ में जनदर्शन यात्रा के दौरान कहा कि कांग्रेस अपने आप ही डूब रही है..
टीकमगढ़. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने कांग्रेस (Congress) के हालिया हालात पर तंज कसा है. वो बोले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के होते हुए हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. कांग्रेस अपने आप ही डूब रही है. पंजाब में जो सरकार अच्छी खासी चल रही थी उसे भी अस्थिर कर दिया और कन्हैया जैसे लोगों को अपने साथ ला रही है.
सीएम शिवराज सिंह आज टीकमगढ़ जिले के दौरे पर हैं. वो जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे हैं. पृथ्वीपुर के गोर गांव में जनदर्शन यात्रा और दिगौड़ा में सभा की. इसी के साथ उन्होंने पृथ्वीपुर उपचुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया.
कांग्रेस खुद को डुबा रही है
चुनाव का माहौल है जाहिर है शिवराज सिंह के निशाने पर कांग्रेस रही. उन्होंने कहा कांग्रेस की दुर्गति हो रही है ये सभी को दिख रहा है. आज पंजाब में जो हो रहा है वो भी सबके सामने है. पंजाब की सरकार अच्छी खासी चल रही थी. लेकिन राहुल गांधी को क्या हुआ, पंजाब के मुख्यमंत्री को हटा दिया. सिद्धू छोड़कर भाग गए. कांग्रेस अपने डूबने का रास्ता खुद ही तय कर रही है. जिन पर पर देशद्रोह के मामले चले ऐसे कन्हैया कुमार जैसे लोगों को पार्टी में शामिल कर रही है. कांग्रेस देश को बर्बाद करने वाली पार्टी है, अब जनता उसे नहीं छोड़ेगी.
.
आचार संहिता का ख्याल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव की तैयारी में पृथ्वीपुर के गोर और दिगौड़ा पहुंचे. वो यहां जनदर्शन यात्रा कर रहे हैं. सीएम यहां राहुल गांधी, कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर बरसे. विकास योजनाओं पर कांग्रेस की शिकायत पर उन्होंने कहा – मैं तो जनता के कल्याण के कार्य करूंगा. कांग्रेस ने खुद ने किया नहीं और हमें रोक रही है. जहां तक बात आचार संहिता की है तो हमें उसका पूरा ख्याल है.
बीमार बच्चे से बात
अपनी जनदर्शन यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रास्ते में बीमार बच्चा मिला. उन्होंने अपनी यात्रा रोकी और उसका हाल जाना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चे के इलाज के लिए मदद का भरोसा दिया. इस दौरान वो स्कूली बच्चों से भी मिले. उन्होंने शिव राजपुरा गांव में सीएम राइज स्कूल खोलने का भरोसा दिया.
.
Tags: Cong vs Cong in Punjab, Madhya pradesh by election news, Rahul gandhi, Shivraj singh chauhan, Tikamgarh S12p06
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में की गई गलतियां, रोहित शर्मा ने सबके सामने दिखाया आईना, कहा-हम उन्हें नहीं दोहराएंगे
UP बोर्ड परीक्षा में नंबर पढ़वाकर, फेल से पास कराने वालों से सावधान, बोर्ड ने जारी की चेतावनी