टीकमगढ़. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक महिला ने अपनी 3 बेटियों के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. शवों को कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला टीकमगढ़ जिले के मुहारा गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले काशीराम कुशवाहा की पत्नी राम देवी ने अपनी 5 साल की बेटी उमा और 3 साल की बेटी अनुराधा और 8 माह की बेटी बिधि के साथ कुंए में कूदकर जान दे दी. सुबह जब गांव के लोगों ने चारों के शवों को कुंए में देखा तो सबसे पहले काशीराम को सूचना दी.
काशी राम ने जैसे ही अपनी पत्नी और बेटियों के शवों को पानी में उतराते देखा तो आंखें छलक पड़ीं. पुलिस ने मौके पर पहुच कर सभी के शवों को कुंए से बाहर निकलवाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को काशीराम का उसके बड़े भाई और उसके पिता के साथ विवाद हुआ था. इसकी शिकायत करने काशीराम अपने पिता के साथ जतारा थाने गया था. सोमवार को देर रात वह घर लौटा तो उसकी पत्नी और तीनों बेटियां गायब थीं. काशीराम पूरी रात अपनी पत्नी और बेटियों को खोजता रहा. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने जब काशीराम की पत्नी और तीनों बेटियों के शव देखे तो दंग रह गए. इसके बाद काशीराम को इसकी जानकारी दी गई.
गरीबी के कारण उठाया आत्महत्या का कदम!
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि काशीराम का उसके भाई और पिता से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि आर्थिक तंगी में तीन बेटियों की चिंता पत्नी को सताती थी. शायद इसी कारण महिला ने यह कदम उठाया है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है. पूरी जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. टीकमगढ़ एसपी प्रशांत खरे फिलहाल इस पूरी घटना पर नजर जमाए हुए हैं और सभी तथ्यों के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Madhya pradesh news