होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /पार्क में शादीशुदा युवती के साथ बैठा था राहुल, आधार कार्ड पर नाम लिखा आमिर खान, जमकर हुई पिटाई

पार्क में शादीशुदा युवती के साथ बैठा था राहुल, आधार कार्ड पर नाम लिखा आमिर खान, जमकर हुई पिटाई

Ujjain News: उज्जैन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की आशंका के चलते युवक की जमकर पिटाई कर दी. (Photo-News18)

Ujjain News: उज्जैन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की आशंका के चलते युवक की जमकर पिटाई कर दी. (Photo-News18)

MP News: लव जिहाद की आशंका के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल, युवक पार्क में शादीश ...अधिक पढ़ें

(अजय कुमार पटवा)

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में 24 मार्च की रात जमकर हंगामा हुआ. बजरंग दल ने यहां एक पार्क में शादीशुदा युवती के साथ बैठे युवक को घेर लिया. हिंदू संगठने ने जब उसका नाम पूछा तो उसने राहुल बताया. लेकिन, उसका आधार कार्ड देखने पर वह आमिर खान निकला. इस पर लव जिहाद की आशंका के चलते हिंदू संगठन के सदस्यों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इस दौरान युवती लगातार युवक को छोड़ने की मिन्नतें करती रही. वह युवक को पकड़कर पीटनेवालों के बचाने की कोशिश करती रही. कुछ देर चले हंगामे के बाद बजरंग दल ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह हंगामा माधवनगर थाना इलाके में हुई. रात करीब साढ़े नौ बजे बजरंग दल के कार्यकर्ता कोठी रोड पार्क पहुंचे. यहां एक कपल बैठा हुआ था. हिंदू संगठन के सदस्यों ने कपल को घर लिया. उन्होंने युवक से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम राहुल बताया. लेकिन, बजरंग दल के सदस्य नहीं माने और उसका आधार कार्ड निकाल लिया. उन्होंने आधार कार्ड पर आमिर खान नाम देखते ही युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी.

युवती लगातार करती रही बचाव
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मारपीट करते देख शादीशुदा युवती उनसे युवक को छोड़ने की मिन्नतें करती रही. लेकिन, कार्यकर्ता नहीं माने. युवती ने युवक को करीब-करीब घेर लिया, ताकि किसी का हाथ उसे न लग सके. हंगामा बड़ी देर तक चलता रहा. इस हंगामे की सूचना मिलते ही माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती को थाने ले आई.

बजरंग दल को मिली थी सूचना
मामले को लेकर उज्जैन बजरंग दल के जिला संयोजक पिंटू कौशल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी शहर के बेगमबाग पक्की गली का रहने वाला आमिर खान हिंदू युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा है. सूचना पर हम पार्क में पहुंचे. वह यहां युवती के साथ बैठा था. जब उसकी घेराबंदी कर पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. पहले उसने अपना नाम राहुल बताया, लेकिन, जब उसका आधार कार्ड देखा तो उस पर आमिर खान लिखा था. हमने लव जिहाद की आशंका के चलते उसे पुलिस के सुपुर्द किया है.

शादीशुदा युवती को किया मां के हवाले
कौशल ने बताया कि युवती के बारे में भी जानकारी मिली है. वह शादीशुदा है. वह फिलहाल अपनी मां के पास उज्जैन आई है. युवती को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस युवक युवती दोनों से पूछताछ कर रही है. वहीं, थाना प्रभारी मनीष लोधा ने कहा कि युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Love jihad, Mp news, Ujjain news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें