Grasim industry Nagda. इस हादसे के बाद फिलहाल ग्रेसिम इंडस्ट्री प्रबंधन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
रिपोर्ट- अजय कुमार पटवा
उज्जैन. उज्जैन की ग्रेसिम इंडस्ट्री में आज हादसा हो गया. यहां हाइड्रोजन गैस के रिसाव के कारण 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए. चारों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है. फिलहाल ग्रेसिम इंडस्ट्री प्रबंधन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
उज्जैन जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर नागदा तहसील में ग्रेसिम इंडस्ट्रीज है. यहां स्थित केमिकल डिवीजन में गंभीर हादसा हो गया. श्रमिक रोज की तरह काम कर रहे थे कि तभी प्लांट में हाइड्रोजन गैस का तेजी से रिसाव होने लगा. इसकी चपेट में आकर वहां मौजूद 4 श्रमिक बुरी तरह झुलस गए घटना के बाद घायल श्रमिकों को नागदा के अस्पताल ले जाया गया. वहां से चारों श्रमिकों को इंदौर के लिए रेफर दिया गया. चारों घायलों का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल ग्रेसिम इंडस्ट्रीज प्रबंधक की तरफ से कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.
लाइन मेंटेनेंस के दौरान हादसा
उज्जैन जिले की नागदा तहसील स्थित ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के केमिकल डिवीजन उद्योग में दुर्घटना में 4 मजदूर जलने से गंभीर घायल हुए हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा ग्रेसिम इंडस्ट्रीज में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ. चारों मजदूर गंभीर रूप से हाइड्रोजन गैस के तेज रिसाव के कारण जले हैं. चारों को प्राथमिक उपचार के लिए पहले नागदा अस्पताल ले जाया गया. वहां से इस के बाद उन्हें इंदौर रेफर कर दिया. घटना के बाद नागदा ग्रेसिम से जुड़े सभी अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए. इस दुर्घटना के लिए श्रमिकों ने प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. घटना के बाद उनमें भारी आक्रोश है. इसके पहले भी कई बार ऐसे हादसे ग्रेसिम इंडस्ट्रीज में हो चुके हैं.
घायल श्रमिकों के नाम
श्री राम पिता दिलीप उम्र 36 वर्ष
गोविंद पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष
राजेश धनक पिता शालिग्राम उम्र 27 वर्ष
प्रगटसिंह पिता मुखारसिंह उम्र 57 वर्ष
.
Tags: Accident in MP, Gas leak, Ujjain news
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS
न प्रेमी की हुई, न ही हुई दूल्हे की, शादी से एक दिन पहले भागी दुल्हन, किसी की न हुई, जानें पूरा माजरा