रिपोर्ट : मोहित राठौर
उज्जैन. बाबा महाकाल की भस्म आरती में गर्भ गृह में शामिल होने वाले इंदौर के एक युवक का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर में हड़कंप मच गया है. होली के दिन भस्म आरती में गर्भ ग्रह में शामिल युवक ने सोशल मीडिया पर भस्म आरती का वीडियो पोस्ट किया था . वीडियो वायरल होने से इसका खुलासा हुआ है. भस्म आरती के दौरान युवक के गर्भ गृह में होने से भस्म आरती का नियम टूट गया हैं.
बाबा महाकाल की भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में एक युवक के शामिल होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.जिसमें युवक पुजारियों के साथ खड़ा होकर आरती कर रहा है . जबकि भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहता है.
नियम सिर्फ आम जनता के लिए ?
वायरल वीडियो में शामिल युवक इंदौर के भाजपा नेता एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला का बेटा रुद्राक्ष बताया जा रहा है. रुद्राक्ष शुक्ला ने 12 मार्च को फेसबुक पर भस्म आरती में शामिल होने का वीडियो पोस्ट किया था. करीब 26 सेकंड का यह वीडियो 12 मार्च को रंग पंचमी की भस्म आरती का बताया जा रहा है. इस वीडियो से बाबा महाकाल के भक्तों में खासा आक्रोश है. उनका कहना है कि नियम क्या सिर्फ आम आदमियों के लिए होता है. नेताओं के लिए सारे नियम ताक पर क्यों रख दिए जाते हैं?
मंदिर प्रशासन दिया कार्रवाई का भरोसा
वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहा है आखिर भस्मारती में युवक के गर्भ गृह प्रवेश की अनुमति कैसे दी गई . युवक आरती में शामिल हुआ तो पंडित और पूजारियों ने इसका विरोध क्यों नहीं किया .हालांकि मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी का कहना है कि वीडियो फुटेज देखने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Madhya pradesh news, Ujjain Mahakal, Ujjain news