रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उपचुनावों में चार उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा

रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन 4 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं जिनमें तीन उम्मीदवार निर्दलीय और एक जनता दल यूनाइटेड का है.
रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन 4 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं जिनमें तीन उम्मीदवार निर्दलीय और एक जनता दल यूनाइटेड का है.
- News18
- Last Updated: November 7, 2015, 10:58 PM IST
रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन 4 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए हैं जिनमें तीन उम्मीदवार निर्दलीय और एक जनता दल यूनाइटेड का है.
दरसअल, रतलाम लोकसभा के लिये हो रहे उपचुनाव में भाजपा नेता बहादुर भाभर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे. जिन्होंने भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की समझाइश के बाद नाम वापस ले लिया. वहीं, इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड के टोल सिंह भूरिया ने नामांकन वापस लिया है.
उधर, देवास विधानसभा उपचुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवारों शरद पाचुनकर और सुश्री साधना प्रजापति ने नाम निर्देशन-पत्र वापस ले लिया है.
रतलाम लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारअब रतलाम लोकसभा सीट से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया, भाजपा की सुश्री निर्मला भूरिया, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कसन सिंह चौहान, बसपा के कैलाश बसुनिया, समता समाधान पार्टी के जालम सिंह पटेल, जनता दल यूनाइटेड के विजय हारी, निर्दलीय जोसफ राम सिंह और पवन सिंह डोडियार शामिल हैं.
देवास सीट पर 4 उम्मीदवार
देवास विधानसभा उपचुनाव में 6 में से 2 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 4 उम्मीदवार शेष रह गये हैं. इनमें भाजपा की गायत्री राजे पवार, कांग्रेस के जयप्रकाश शास्त्री, दि इम्पीरियल पार्टी ऑफ इण्डिया के सनी सिंह कंवर और समाजवादी पार्टी के हातम भाई शामिल हैं.
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए 21 नवंबर को मतदान होगा. प्रदेश में झाबुआ-रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. दोनों जगहों पर मतगणना 24 नवंबर को होगी.
दरसअल, रतलाम लोकसभा के लिये हो रहे उपचुनाव में भाजपा नेता बहादुर भाभर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे. जिन्होंने भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की समझाइश के बाद नाम वापस ले लिया. वहीं, इसके अलावा जनता दल यूनाइटेड के टोल सिंह भूरिया ने नामांकन वापस लिया है.
उधर, देवास विधानसभा उपचुनाव में दो निर्दलीय उम्मीदवारों शरद पाचुनकर और सुश्री साधना प्रजापति ने नाम निर्देशन-पत्र वापस ले लिया है.
रतलाम लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवारअब रतलाम लोकसभा सीट से 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया, भाजपा की सुश्री निर्मला भूरिया, राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के कसन सिंह चौहान, बसपा के कैलाश बसुनिया, समता समाधान पार्टी के जालम सिंह पटेल, जनता दल यूनाइटेड के विजय हारी, निर्दलीय जोसफ राम सिंह और पवन सिंह डोडियार शामिल हैं.
देवास सीट पर 4 उम्मीदवार
देवास विधानसभा उपचुनाव में 6 में से 2 उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद अब 4 उम्मीदवार शेष रह गये हैं. इनमें भाजपा की गायत्री राजे पवार, कांग्रेस के जयप्रकाश शास्त्री, दि इम्पीरियल पार्टी ऑफ इण्डिया के सनी सिंह कंवर और समाजवादी पार्टी के हातम भाई शामिल हैं.
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए 21 नवंबर को मतदान होगा. प्रदेश में झाबुआ-रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा सीट के लिए मतदान होना है. दोनों जगहों पर मतगणना 24 नवंबर को होगी.