Ujjain news: उज्जैन केंद्रीय जेल में जीपीएफ घोटाले के मामले में रिमांड खत्म होने पर पांचों आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया.
रिपोर्ट- अजय कुमार पटवा
उज्जैन. उज्जैन के भैरवगढ़ केंद्रीय जेल जीपीएफ घोटाले में आरोपियों की रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया गया. दोनों की रिमांड 31 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. 15 करोड़ के जीपीएफ घोटाले में अब तक पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज और अकाउंटेंट रिपुदमन की मुख्य भूमिका सामने आई है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था. रिमांड पूरी होने पर आज दोबारा उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. वहीं कोर्ट से बाहर निकलकर उषा राज मीडिया के सामने रोती हुई नजर आई. उन्होंने कहा मुझे फंसाया जा रहा है.
उज्जैन की भैरवगढ़ केंद्रीय जेल में हुए जीपीएफ घोटाले में कार्रवाई जारी है. बीते दिनों उज्जैन केंद्रीय जेल के कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से तकरीबन 15 करोड़ रुपयों के घोटाले का मामला सुर्खियों में आया था. घोटाले की जांच के लिए भोपाल से 5 सदस्यीय जांच टीम भेजी गई थी. जांच के बाद घोटाले में मुख्य आरोपी अकाउंटेंट रिपुदमन सिंह और तत्कालीन जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फिर दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. जहां एसआईटी की टीम और पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जेल की अकाउंट शाखा के प्रभारी रिपुदमन सिंह को बनारस से गिरफ्तार किया गया था. जेल की तत्कालीन अधीक्षक उषा राज के खिलाफ भी पुलिस ने धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.
31 मार्च तक रिमांड पर
दो दिन की पुलिस रिमांड के बीच रिपुदमन और उषा राज दोनों के सरकारी आवास पर पुलिस और एसआईटी ने सर्चिंग की. इस सर्चिंग में जीपीएफ घोटाले से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. आज दो दिन की रिमांड खत्म होने पर उज्जैन कोर्ट में दोनों मुख्य आरोपियों उषा राज और अकाउंटेंट रिपुदमन के साथ पहले गिरफ्तार किए गए. 3 आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया. यहां कोर्ट ने पांचों आरोपियों को फिर से 31 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है. मामले में अब तक कुल 5 आरोपियों की ही गिरफ्तारी हो सकी है. जबकि अन्य 30 से 32 संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.
आरोपी जेल अधीक्षक रोते हुए बोलीं-मुझे फंसाया जा रहा
कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकल कर उषा राज मीडिया के सामने बोली मुझे और मेरी बेटी को मामले में फंसाया जा रहा. उन्होंने कहा पुलिस ने कोरे कागज पर मुझसे जबरन साइन कराए हैं. मैं एक महिला हूं और मुझ पर अत्याचार किया जा रहा है. उनके अलावा मामले में गिरफ्तार किए गए सटोरिए रोहित ने कहा उसे भी फंसाया जा रहा है. वहीं मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें देवास का रोहित, उज्जैन के रिंकू और हरीश को गिरफ्तार किया गया है.
.
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Scams in MP, Ujjain news
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...