सभी रेलवे जोनों के रेल रूटों का इलेक्ट्रिफिकेशन का वर्क तेजी के साथ पूरा करने में जुटी हुई है. (सांकेतिक फोटो)
उज्जैन. भारतीय रेलवे (Indian Railways) रतलाम रेल मंडल के स्टेशनों से चलने वाली और इंदौर से शुरू होने वाली 16 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ेगा. रेलवे प्रबंधन के मुताबिक, ट्रेन नंबर 19310-19309 इंदौर-गांधीनगर केपिटल एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 कोच, और एक AC-3 कोच जोड़ा जाएगा. इसके साथ-साथ ट्रेन संख्या 19320 इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 19329-19330 इंदौर-उदयपुर केपिटल एक्सप्रेस, दाहोद-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस और डॉ. आंबेडकरनगर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी कोच बढ़ाए हैं.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन नंबर 19019-19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त AC-2 टियर और एक AC-3 कोच लगाया जाएगा. ट्रेन 19053-19054 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में सूरत से 31 दिसंबर से और मुजफ्फरपुर से 2 जनवरी से एक अतिरिक्त स्लीपर क्लास और दो AC-3 कोच लगाए जाएंगे. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग समय-समय पर कई तरह के बदलाव करता रहता है.
फेस्टिवल सीजन में रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
दूसरी ओर, रेलवे ने फेस्टिवल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Festival Weekly Special Train) के फेरे बढ़ा दिए हैं. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) ने अपनी चार ट्रेनों की अवधि मार्च तक बढ़ा दी है. यह स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी और कम्पोजीशन के अनुसार ही चलेंगी.
.
Tags: Indian Railways, Mp news, Ujjain news
डायरेक्टर के साथ कोई नहीं करना चाह रहा था काम, सलमान की हुई फिल्म में एंट्री, बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
गर्मी की छुट्टियों में चलो कटरा और काशी, दिल्ली से दौड़ेंगी 5 समर स्पेशल ट्रेन, ये रही रूट और किराये की डिटेल
Xiaomi का सबसे तगड़ा फोन हुआ लॉन्च, 20 हजार से भी कम है शुरुआती कीमत, फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा सुपर कैमरा