होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /महाकाल लोक में जियो 5जी की तरंगें : सीएम शिवराज ने किया लॉन्च, प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में शुरू होगी सर्विस

महाकाल लोक में जियो 5जी की तरंगें : सीएम शिवराज ने किया लॉन्च, प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में शुरू होगी सर्विस

Jio 5G network : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कहा सरकार 5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में करेगी.

Jio 5G network : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कहा सरकार 5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में करेगी.

Jio 5G launch : जियो 5G MP के सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा जियो 5G महाकाल लोक में आज से 5 की सेवा की शुरुआत कर रहा है. प्र ...अधिक पढ़ें

उज्जैन. उज्जैन का महाकाल लोक आज से जियो 5जी नेटवर्क से लेस हो गया. बुधवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक परिसर में 5G नेटवर्क लॉन्च कर पूरे परिसर को 5G नेटवर्क से जोड़ दिया. महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालु अब जियो 5G नेटवर्क और वाई-फाई की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर 1GB डाटा तक फ्री में उपयोग कर सकेंगे.

जियो 5G MP के सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा जियो 5G महाकाल लोक में आज से 5 की सेवा की शुरुआत कर रहा है. प्रदेश में जियो ग्राहक की हिस्सेदारी दो तिहाई से ज्यादा है.एमपी के साथ जियो का जुड़ाव है. 26 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश किया जा रहा है. जियो नेटवर्क से 30000 कर्मचारी जुड़े हैं. मेक इन इंडिया के तहत आत्म निर्भर भारत की दिशा में उठाया गया कदम है. वाईफाई सेवा की शुरुआत महाकाल लोक से हो रही है. 4G नेटवर्क भी स्ट्रांग किया गया है.

5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5G नेटवर्क लॉन्च करते हुए कहा सरकार 5G सेवा का इस्तेमाल गुड गवर्नेंस में करेगी. डीबीडी से भ्रष्टाचार खत्म हुआ है. मुख्यमंत्री ने बताया सरकार अब स्कूली बच्चों को साइकिल के लिए वाउचर देगी. इससे केवल साइकिल खरीदी जा सकेगी. इसमें 5G नेटवर्क का भी बड़ा योगदान होगा. मुख्यमंत्री ने साइबर क्राइम रोकने में 5 जी सेवा से मदद मिलने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा परिवहन के क्षेत्र में संचालन बेहतर होगा.इससे लॉजिस्टिक के क्षेत्र में मदद मिलेगी. ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा. मुख्यमंत्री ने आज के दिन को  मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास के लिए ऐतिहासिक दिन बताया. रिलायंस जियो परिवार की 5G सेवा केवल मोबाइल सेवा नहीं, नई क्रांति है.

आपके शहर से (लखनऊ)

ये भी पढ़ें-PHOTOS: सीएम शिवराज ने जियो ग्लास वाला लगाया चश्मा, 5जी को बताया नई क्रांति

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश
सीएम ने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का निर्णय लिया है. प्रसन्नता की बात है कि G20 की अध्यक्षता हमारे भारत को मिली है.आत्मनिर्भर भारत के लिए हम आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बना रहे हैं. हमारी विकास दर इस समय हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा 19.76% है. आज हमारा GSDP में योगदान 4.6% है. आज हमारी पर कैपिटा इनकम 1,30,000 रुपये हो गई है.आज इसी मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए 5G सेवा के माध्यम से एक नई ताकत मिली है. मैंने तय किया था कि महाकाल महालोक से यह सेवा प्रारंभ हो.

कृषि में अब हम ड्रोन का उपयोग
सीएम ने कहा कृषि में अब हम ड्रोन का उपयोग करेंगे. शिक्षा में इस सेवा का उपयोग हो सकेगा. गांव में किसी एक्सपर्ट को नहीं बुलाना पड़ेगा, स्मार्ट क्लास के जरिए मुंबई से ही आपको मार्गदर्शन मिलेगा. छोटे शहरों के लोगों को इलाज कराने के लिए महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा. ऑनलाइन ही चेकअप हो जाएगा. आईटी सेक्टर में भी इससे लाभ मिलेगा. उद्योगों में लाखों नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

उज्जैन के बाद इंदौर
जिओ 5G के एमपी सीईओ अमिताभ भाटिया ने कहा  जनवरी में होने वाले प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में इस सेवा की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद भोपाल जबलपुर और दूसरे बड़े शहरों में भी 5G सेवा शुरू की जाएगी.

(डिस्केलमर:- न्यूज18 हिंदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है. नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है.)

Tags: JIO News, JIO Service, Madhya Pradsh News, Reliance Jio, Ujjain mahakal mandir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें