Ujjain News: महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों की व्यवस्था में बदलाव किया गया है. (Photo-News18)
(अजय कुमार पटवा)
उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के भक्तों को लिए खुशखबरी है. महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अब आम श्रद्धालु एक घंटा ज्यादा दर्शन कर सकेंगे. जिला प्रशासन ने यहां निर्धारित समय को एक घंटा बढ़ा दिया है. पहले यह दर्शन दोपहर 1 से 4 बजे तक होते थे. अब इसका समय दोपहर 12:30 बजे से 4:30 बजे तक कर दिया है. कलेक्टर ने दर्शन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्णय लिया. मंदिर समिति का कहना है कि इससे भक्तों को महाकाल के दर्शनों का ज्यादा लाभ मिल सकेगा.
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर अध्यक्ष और कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने 3 फरवरी को मंदिर प्रशासक व अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में दर्शन व्यवस्था की समीक्षा की गई. इसके बाद कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मंगलवार, बुधवार ,गुरुवार और शुक्रवार को सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह का समय बढ़ाया जाए. इसमें एक घंटे की वृद्धि की जाए. इसके बाद इन चार दिनों में सामान्य दर्शनार्थियों को दोपहर 1 से 4 बजे के स्थान पर दोपहर 12:30 से 4:30 बजे तक गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की सुविधा दी गई.
अब महाकाल के दर्शन के लिए चुकाने होंगे 250 रुपए, ऐसे मिलेगा ऑनलाइन टिकट
प्रशासक तत्काल ले सकेंगे यह निर्णय
इसके अलावा कलेक्टर ने प्रशासक को यह निर्देश भी दिए हैं कि अन्य दिनों में यदि महाकाल दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है तो वे परिस्थिति अनुसार शाम को भी गर्भगृह में प्रवेश देने के लिए तत्काल निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि दर्शन व्यवस्था में सामान्य दर्शनार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए. महाकाल मंदिर दर्शन की समीक्षा के दौरान महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू
उज्जैन में महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू हो गयी है. जिन लोगों को शीघ्र दर्शन करने हैं, उन्हें 250 रुपए का ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. इसके तहत कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर शीघ्र दर्शन करने वालों के लिए भस्म आरती की तर्ज पर 250 रुपए का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahakal, Mahakal Mandir, Ujjain mahakal mandir