उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल.
रिपोर्ट: मोहित राठौर
उज्जैन: आगामी 4 से 10 अप्रैल तक उज्जैन में सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होगी. इसके चलते 3 से 10 अप्रेल तक महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शनार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा. श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन दूरे से कर सकते हैं. कथा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पुलिस-प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं.
मुरलीपुरा के समीप आयोजित कथा में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु शहर आएंगे. इसके मद्देनजर महाकालेश्वर मंदिर में सुगम दर्शन व्यवस्था के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. बैठक में एडीएम अनुकूल जैन, एएसपी अभिषेक आनंद, महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक संदीप सोनी, पुलिस उप अधीक्षक एसपीएस राठौर, विशाल राजोरिया एवं अन्य मौजूद रहे.
दर्शनों के लिए लगेंगी 8 लाइन
महाकालेश्वर मंदिर में 8 लाइन में दर्शन करवाए जाएंगे. दर्शन व्यवस्था महाशिवरात्रि के अनुरूप की जाएगी. पार्किंग के लिए भील धर्मशाला एवं कर्कराज मंदिर पर पूर्वानुसार व्यवस्थाएं होंगी. महाकाल लोक से दर्शनार्थियों को बैरिकेडिंग में लेकर मानसरोवर तक ले जाया जाएगा. बैरिकेडिंग में 8 स्थानों पर पेयजल व्यवस्था भी होगी. जूता स्टैंड, प्रकाश, पार्किंग, पेयजल एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था भी महाशिवरात्रि की तरह ही होगी.
सीसीटीवी से होगी निगरानी
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि नृसिंह घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. अनाउंसमेंट के लिए व्यवस्थित साउंड सिस्टम की व्यवस्था रहेगी. सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से कंट्रोल रूम से श्रद्धालुओं के मूवमेंट की मॉनिटरिंग की जाएगी. दर्शन की लाइन निरन्तर चलती रहे इसका ध्यान रखा जाएगा. दर्शनार्थियों की अधिक संख्या होने पर भूखी माता एवं शंकराचार्य चौराहे पर होल्डअप तैयार हो रहे हैं.
स्वास्थ्य सुविधाएं भी रहेंगी
इसके अलावा महाकाल लोक एवं महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की पांच टीमें भी तैनात रहेंगी. 5 बेड का अस्थाई अस्पताल तैयार किया जाएगा. आवश्यक दवाइयां और ओआरएस प्रचुर मात्रा में रखे जाएंगे. पार्किंग के लिए चिह्नित स्थानों पर निगम पेयजल, बिजली, साफ-सफाई तथा अस्थाई शौचालयों की व्यवस्था रहेगी. अस्थाई शौचालयों की निरंतर साफ-सफाई की जाएगी. साथ ही, अनाधिकृत वाहन पार्किंग करने पर वाहनों को उठाने के लिए 10 क्रेन भी तैनाती की जाएंगी.
.
Tags: Mahakal Mandir, Mahakaleshwar temple, Mp news, Ujjain news
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी
The Kerala Story पर Kamal Haasan का नया बयान, 32000 गर्ल्स को इस्लाम में बदलने के दावे पर भड़के, बैन पर कहा..
अब अमेरिका में 'द केरल स्टोरी' का डंका, लोगों में भारत से ज्यादा क्रेज, खास तैयारी कर फिल्म देखने पहुंच रहे लोग