महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था 1 फरवरी से लागू कर दी गई है.
उज्जैन. उज्जैन में महाकाल के मंदिर में दर्शन के लिए नई व्यवस्था लागू हो गयी है. जिन लोगों को शीघ्र दर्शन करने हैं, उन्हें 250 रुपए का ऑनलाइन टिकट बुक करना होगा. इसके तहत कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर शीघ्र दर्शन करने वालों के लिए भस्म आरती की तर्ज पर 250 रुपए का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है.
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में अतिविशिष्ट यानी वीआईपी जिन्हें जिला प्रशासन से प्रोटोकॉल सुविधा मिलती है, उन्हें छोड़कर अन्य श्रद्धालुओं को 250 रुपए का टिकट लेना होगा. इसके बाद ही महाकाल मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है. महाकाल मंदिर समिति की नई व्यवस्था भस्म आरती की तर्ज पर 250 रु का शीघ्र दर्शन टिकट ऑनलाइन कर दिया गया है. श्रद्धालु इसे मंदिर की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.
इन लोगों को मिलेगी निःशुक्ल दर्शन की सुविधा
उज्जैन महाकाल प्रबंध समिति ने 1 फरवरी से दर्शन की नई व्यवस्था लागू की है.प्रोटोकॉल के माध्यम से साधु, संत, प्रेस क्लब के सदस्य, अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार, सत्कार व्यवस्था के अंतर्गत इन लोगों को निःशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इसके जरिए ये लोग निःशुल्क मंदिर में दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए भी उन्हें पहले प्रोटोकॉल के लिए पॉइंट डालना होगा. इसके बाद उन्हें एक टोकन नंबर जारी किया जाएगा. वह टोकन नंबर दिखाकर प्रोटोकॉल ऑफिस से रसीद बनवानी होगी. इसके बाद दर्शन कर सकते हैं. इसके अलावा अतिविशिष्ट अतिथि शासन के प्रोटोकॉल की श्रेणी में आते हैं. उनको भी निःशुल्क महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा. इन लोगों के साथ आने वाले साथियों को दर्शन के लिए 250 रुपए प्रति व्यक्ति रसीद लेना होगा.
ऑनलाइन मिल सकेगा शीघ्र दर्शन का टिकट
महाकालेश्वर मंदिर में जो श्रद्धालु दर्शन करना चाहते हैं वह इस वेबसाइट के माध्यम से भी दर्शन कर सकते हैं. इसके लिए पहले श्रद्धालुओं को www.shreemahakaleshwar.com साइट पर जाकर प्रोटोकॉल दर्शन के नाम और जानकारी की एंट्री करनी होगी. फिर मोबाइल पर एक लिंक आएगी. इसके बाद 250 रुपए हर व्यक्ति के हिसाब से ऑनलाइन जमा कर टिकट बुक कर सकते हैं. प्रोटोकॉल टिकट बुक होते ही मोबाइल पर ई टिकट की लिंक आएगी. उसका प्रिंट लेकर या फिर बड़े गणेश मंदिर के पास बने प्रोटोकॉल कार्यालय पर जाकर प्रिंट ले सकते हैं. इसके बाद गेट नंबर 13 से प्रोटोकॉल के माध्यम से आए श्रद्धालुओं को इंट्री दी जाएगी. मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए यह व्यवस्था की गई है. जैसे ही श्रद्धालु प्रोटोकॉल गेट पर पहुंचेगा. वैसे ही वहां खड़े मंदिर के कर्मचारी सभा मंडप से होते हुए गणेश मंडप तक दर्शन कराने साथ ले जाएंगे. फिर दर्शन करवाकर वापस उसी रास्ते से मंदिर के बाहर छोड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Ujjain Mahakal, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news