होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Mahakal Lok से बढ़ गई ज्योतिर्लिंग की कमाई, हर महीने की आमदनी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

Mahakal Lok से बढ़ गई ज्योतिर्लिंग की कमाई, हर महीने की आमदनी जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान!

दान दक्षिणा और अन्य स्रोतों से महाकालेश्वर मंदिर की आय का ब्योरा सामने आया.

दान दक्षिणा और अन्य स्रोतों से महाकालेश्वर मंदिर की आय का ब्योरा सामने आया.

Ujjain News : महाकाल लोक बनने के बाद श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के चलते मंदिर में दान राशि लगातार बढ़ रही है. महाकाल ल ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट : मोहित राठौर

    उज्जैन. महाकाल (Mahakaleshwar) की कमाई बीते साल की तुलना में दोगुनी हो गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को महाकाल लोक (Mahakal Lok) स्थित कंट्रोल रूम के बैठक कक्ष में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आय-व्यय की जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि महाकालेश्वर मंदिर में साल 2020-21 में जहां 22 करोड़ रुपए की आय हुई थी, तो 2021-22 में 46.51 करोड़ रुपए की आय हुई.

    कलेक्टर पुरुषोत्तम ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए सीएम को महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी दी. बताया कि शिखर दर्शन, आपातकालीन द्वार, कोटि तीर्थ का जीर्णोद्धार एवं फसाड का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा. इसी के साथ दूसरे चरण में महाराजवाड़ा परिसर का उन्नयन तथा हैरिटेज धर्मशाला के पुनरुपयोग, महाराजवाड़ा बेसमेंट पार्किंग निर्माण, नीलकंठ वन और मार्ग का विकास कार्य जारी है. सभी निर्माण जून तक पूरे हो जाएंगे. एक नजर में देखिए महाकाल लोक में किस तरह काम हो रहे हैं.

    • नवनिर्मित अन्न क्षेत्र में 2000 लोगों के एक साथ बैठकर भोजन करने की व्यवस्था होगी.
    • लगभग एक लाख लोगों को भोजन प्रसादी देने की व्यवस्था रहेगी.
    • नवीन अन्न क्षेत्र और विशाल रसोई घर का निर्माण दानदाताओं के सहयोग राशि से किया जा रहा है.
    • 16 हेक्टेयर जमीन पर भक्त निवास निर्माण की योजना है.
    • 2250 कमरे, दो हजार कार व सौ बसों की पार्किंग हो सकेगी.
    • आपातकालीन प्रवेश तथा निर्गम मार्ग, लेजर एवं वाटर स्क्रीन शो, आन्तरिक परिसर का विकास, नन्दी हॉल का सौंदर्यीकरण, धर्मशाला एवं अन्नक्षेत्र के निर्माण कार्य भी द्वितीय चरण में किए जा रहे हैं. कुछ कार्य जुलाई माह तक पूर्ण होंगे.

    महाकाल लोक में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या और सिंहस्थ 2028 को लेकर अब मंदिर प्रबंध समिति और यातायात विभाग स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक प्लान पर भी काम करेगा, मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में जाकर द्वितीय चरण के तहत किए जा रहे कोटि तीर्थ विकास के कार्य का निरीक्षण किया.

    Tags: Ujjain Mahakal, Ujjain news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें