फाइल फोटो News 18
मोहित राठौर
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को लेकर निर्धारित व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके तहत अब प्रोटोकॉल के जरिए दर्शन करने वाले भक्तों को 250 रुपये का शुल्क जमा करवाना होगा. हालांकि, शासन के द्वारा निर्धारित अति विशिष्ट लोगों के लिए प्रोटोकॉल के तहत दर्शन व्यवस्था निशुल्क रहेगी. यह नई व्यवस्था एक फरवरी, 2023 से लागू होगी.
मंदिर समिति के निर्णय के अनुसार, सामान्य प्रोटोकॉल के तहत आने वाले भक्तों को 250 रुपये की रसीद बनवाने के बाद ही प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करने की अनुमति होगी. लंबे समय से प्रोटोकॉल को समाप्त कर इसे स:शुल्क करने की मांग चल रही थी. मंदिर प्रबंध समिति की पिछली बैठक सितंबर माह में हुई थी जिसमें 100 रुपये शुल्क का निर्धारण हुआ था. अब इसमें बदलाव करते हुए मंदिर समिति ने 250 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है. साथ ही, वीआईपी प्रवेश के लिए कुछ शर्तें भी निर्धारित की गई हैं.
इसके तहत प्रोटोकॉल में आने वाले लोगों की संख्या भी सीमित करने पर विचार किया जा रहा है ताकि आम दर्शनार्थियों को परेशानी ना हो. प्रोटोकॉल व्यवस्था में बदलाव के पीछे बड़ी वजह यह थी कि सामान्य प्रोटोकॉल के नाम पर कई आम लोगों को सीधे दर्शन करवाए जा रहे थे. जिसके एवज में उनसे रुपये वसूले जा रहे थे. ऐसी शिकायतें भी मंदिर समिति को मिल रही थीं जिसके बाद मंदिर समिति ने सितंबर माह में ही इसमें बदलाव का निर्णय लिया था. उसमें आंशिक संशोधन करते हुए मंदिर समिति ने एक फरवरी से प्रोटोकॉल के तहत दर्शन की व्यवस्था में यह बदलाव किया है. इसके पीछे मंशा यह भी है कि दूर-दूर से आने वाले आम श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन हो सके. प्रोटोकॉल के नाम पर अनावश्यक भीड़ भी मंदिर में ना हो.
प्रोटोकॉल के तहत इन्हें रहेगी नि:शुल्क दर्शन की सुविधा
नई व्यवस्था के तहत प्रोटोकॉल दर्शन में महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले संत, महात्मा, महामंडलेश्वर, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, प्रेस क्लब के सदस्यगण, अधिमान्य पत्रकार और शासन द्वारा निर्धारित अति विशिष्ट लोग अब भी प्रोटोकाल के तहत नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Darshan, Mahakal Mandir, Mahakaleshwar temple, Mp news, Ujjain news
39 साल में भी कंवारी है ये एक्ट्रेस, 'बाहुबली' स्टार से रहा अफेयर, नहीं करना चाहती शादी, क्योंकि..
Redmi Note 12 5G के नए वेरिएंट की भारत में एंट्री, 6 अप्रैल से शुरू सेल, कंपनी ने दी कीमत की जानकारी
OTT पर मौजूद हैं बेस्ट 'फील गुड' मूवीज, शाहरुख की 'डियर जिंदगी' से आमिर की 'दिल चाहता है' तक, यहां सब मिलेगा