बाबा महाकाल धाम उज्जैन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को अब नए नियमें के साथ ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा. File Photo
अजय पटवा
उज्जैन. विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल धाम उज्जैन करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. अब यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कुछ सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरना होगा. उनके मोबाइल और बैग ले जाने पर नए नियमों के तहत प्रतिबंध रहेगा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के बाद सुरक्षाकर्मी द्वारा रील्स बनाने व कई विवादित मामले सामने आने और इसके चलते मंदिर की छवि धूमिल होने को लेकर मंदिर समिति ने इसे गंभीरता से लिया है. इसी के चलते अब मंदिर में मंगलवार यानी कल 20 दिसंबर 2022 से मोबाइल व बैग ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.
उज्जैन महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10000 मोबाइल व बैग रखने के लिए तीन प्रवेश द्वारों पर व्यवस्थाएं की गई हैं. एक प्रशासक कार्यालय के समीप एक प्रवेश द्वार 4 नंबर व एक मानसरोवर द्वार पर जहां डिजिटल प्रक्रिया से होकर श्रद्धालुओं को गुजरना होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है और इससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
अब इस तरह होंगी व्यवस्थाएं
महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं को मानसरोवर द्वार, प्रोटोकॉल प्रवेश द्वार 4, व प्रशासनिक कार्यालय के पास बने भस्म आरती काउंटर के पास मोबाइल व बैग रखने की सुविधा होगी. इसके साथ लॉकर रूम हाई टेक सीसीटीवी से लैस होंगे, मोबाइल व बैग लेने रखने वालों की लाइन अलग अलग होगी. यहां शुरुआत में 10000 लॉकर की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु परिवार के साथ आया है और सबके पास मोबाइल है तो ट्रे में एक व्यक्ति मोबाइल देगा उसका फोटो लिया जाएगा. फोटो लेते ही एक क्यूआर कोड जनरेट होगा और उसका प्रिंट श्रद्धालु को दिया जाएगा, जिसे वापस लाकर श्रद्धालु को दिखाना होगा. श्रद्धालु का डिटेल सॉफ्टवेयर में UPDATE होगा और लॉकर का नंबर उस रसीद में बताया जाएगा. ये पाबंदी सिर्फ महाकाल मंदिर में रहेगी और महाकाल महालोक में इसे लागू नहीं किया गया है.
नववर्ष को लेकर 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर रोक
नववर्ष को देखते हुए 24 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण: प्रतिबंध लगाने के आदेश भी जारी किए गए हैं. वहीं मंदिर में जो लड्डू प्रसादी 300 रुपए किलो मिलती है उसके भाव बढ़ाकर अब घाटे नुकसान के कारण 360 रुपए किलो करने का निर्णय हुआ है.
.
Tags: Mp news, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news