गुजरात के पाटीदार और किसान नेता हार्दिक पटेल महाकाल बाबा के दर्शन करने मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे. दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने से देश का निर्माण होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में काफी कुछ अच्छा होगा.
हार्दिक पटेल ने बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने हांर्दिक पटेल का पंचामृत अभिषेक पूजन कराया. हार्दिक पटेल नलखेड़ा जाने से पहले उज्जैन रुके और बाबा के दर्शन किए.
बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी प्लानिंग लोगों को जागरूक करने की है. जब तक लोग जागरुक नहीं होंगे तब तक तो देश और राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता.
हार्दिक ने कहा कि मैं महाकाल मंदिर में आया हूं. प्रदेश ओर देश की खुशहाली के लिए कामना की है. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाला दिन काफी अच्छा होगा. उन्होंने कहा हम तो आंदोलनकारी हैं और आंदोलन ही करते हैं. पूरे प्रदेश में चार जनसेवा सम्मेलन हैं. इसके बाद हार्दिक पटेल नलखेड़ा के लिए रवाना हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 20, 2018, 16:36 IST