कार्यालय वरिष्ठ उप पंजीयक जिला उज्जैन
रिपोर्ट- मोहित राठौर
उज्जैन: भरतपुरी स्थित पंजीयन कार्यालय में मकान-प्लॉट की रजिस्ट्री व दस्तावेजों का पंजीयन करवाना इन दिनों मुश्किल हो गया है, जब प्रॉपर्टी की बढ़ी हुई दरों के लागू होने में अब केवल 11 दिन ही बाकी हैं. सर्वर डाउन या स्लो चलने से रजिस्ट्री कार्य में बहुत मुश्किलें आ रही हैं. सर्विस प्रोवाइडर को भी सर्वर के आने या गति पकड़ने के इंतजार में रात तक अपने कार्यालयों में बैठना पड़ रहा है. सर्वर डाउन की समस्या पिछले 77 दिनों से चल रही है. इसे लेकर सर्विस प्रोवाइडर और रजिस्ट्री कार्य से जुड़े एडवोकेट तथा भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के पदाधिकारी जिला पंजीयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष सर्वर की समस्या का मुद्दा कई बार उठा चुके हैं, बावजूद इसके सर्वर की समस्या दूर नहीं हो रही है.
नई कलेक्टर गाइड लाइन यानी प्रॉपर्टी की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होगी. इसमें प्रॉपर्टी की दरें 10 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने के साथ में नई लोकेशन भी जोड़ी गई है. साथ ही 11-12 कॉलोनियों और कुछ क्षेत्रों को भी जोड़ा गया है. इसे देखते हुए लोग 1 अप्रैल के पहले दस्तावेजों के पंजीयन में जुटे हुए हैं.
राजस्व की भी हो रही हानि
पर्याप्त संख्या में स्लॉट बुक नहीं हो पाने की वजह से शासन को राजस्व की हानि भी हो रही है. हालांकि पंजीयन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सर्वर स्लो होने के बाद भी उप पंजीयक देर शाम तक कार्यालय में रह कर हर दिन करीब 200 स्लॉट बुक कर रहे हैं. पंजीयन विभाग के उपपंजीयक अतिरिक्त समय दे रहे हैं और देर शाम 7.30 से 8 बजे तक कार्यालय में रुककर कार्य करना पड़ रहा है.
नई दरें लागू होने के बीच सर्वर की समस्या
भरतपुरी पंजीयन एसोसिएशन के सचिव सुरेंद्र मरमट का कहना है कि प्रॉपर्टी की बढ़ी हुई दरें लागू होने के पहले सर्वर डाउन होने से स्लॉट बुक करवाने में परेशानी आ रही है. सर्वर के इंतजार में रात तक सर्विस प्रोवाइडर्स को बैठना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर उप पंजीयक सुदीप पांडे ने बताया कि ई-पंजीयन के तहत सर्वर स्लो चलने के बावजूद दस्तावेजों का कार्य पूर्ण किया जा रहा है. हर दिन 200 दस्तावेजों का पंजीयन भी हो रहा है.
.
Tags: Madhya pradesh news, MP Government, Mp news, Property market, Ujjain news
करीना कपूर से प्यार, और टूट गया दिल, फिर अपनी ही हीरोइन से इश्क कर बैठे शाहिद कपूर! अब खुद उठाया राज से पर्दा
WTC Final: ‘दोस्त’की वापसी से बुरे फंसे रोहित, ENG में है बेहद खराब रिकॉर्ड, 7 पारियों में केवल एक अर्धशतक
नई संसद की ओर मार्च कर रहे पहलवान हिरासत में, दिल्ली पुलिस ने खाली कराया जंतर-मतर, देखें PHOTOS