होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /गणतंत्र दिवस/वसंत पंचमी : महाकाल का वासंती श्रृंगार, मस्तक पर तिरंगा, सबसे पहले बाबा के दरबार में मनता है त्योहार

गणतंत्र दिवस/वसंत पंचमी : महाकाल का वासंती श्रृंगार, मस्तक पर तिरंगा, सबसे पहले बाबा के दरबार में मनता है त्योहार

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर तिरंगे से श्रृंगार  किया गया है.

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर तिरंगे से श्रृंगार किया गया है.

Republic Day. उज्जैन के महाकाल मंदिर में अनोखे तरीके से गणतंत्र दिवस मनाया गया. यहां भगवान महाकाल को सुबह भस्म आरती के ...अधिक पढ़ें

अजय पटवा

उज्जैन. उज्जैन में 26 जनवरी राष्ट्रीय पर्व और वसंत पंचमी का पर्व महाकाल मंदिर में भी एक साथ मनाया गया. मान्यता है कि देश भर में सबसे पहले त्यौहारों को महाकाल मंदिर में मनाया जाता है. सुबह 4 बजे भस्म आरती में भगवान के मस्तक पर तिरंगा श्रृंगार किया गया. नंदी को भी तीन रंगों के वस्त्र पहनाए गए. महाकाल की भस्म आरती के दौरान वसंत पंचमी भी मनायी गयी.

उज्जैन के महाकाल मंदिर में 74 वे गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी दोनों एक साथ मनाई गईं. बाबा भोलेनाथ का भांग, चन्दन, सिंदूर और आभूषण से श्रृंगार किया गया. राजा के रूप में श्रृंगार कर के साथ आज मस्तक पर तिरंगा भी बनाया गया. इसके साथ ही वसंत पंचमी का त्यौहार भी मनाया गया. सिर पर शेषनाग का रजत मुकुट धारण कर रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगन्धित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई.

भगवानों की मूर्तियों को तिरंगे से सजाया
महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव के शिवलिंग का तिरंगे से श्रृंगार किया गया. तो वहीं गर्भगृह में मौजूद मां पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति के साथ ही नंदी हॉल में नंदी को भी तिरंगे से सजाया गया. फलों और मिष्ठान का भोग लगाया. भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई. मान्यता है भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं.

भस्म आरती में पहुंचे भक्त
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी ओम गुरु ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और वसंत पंचमी के पर्व पर भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया. केसर युक्त दूध जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया. बाबा का तिरंगे का श्रृंगार किया गया. वसंत चढ़ाई गयी. एक भक्त प्रियंका ने बताया कि आज भगवान महाकाल के दर्शन करने आराम से आई हूं. मेरे पति सेना में हैं और वह मुझे लेकर आए हैं. बहुत अच्छा लगा भगवान महाकाल की भस्म आरती में आकर और आज 26 जनवरी का दिन भी है. साथ ही वसंत पंचमी भी है. मां सरस्वती का पूजन भी किया जाता है, लेकिन मुझे यहां कर बहुत अच्छा लगा

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mahakal Mandir, Republic day, Republic Day Celebration, Ujjain mahakal mandir, Ujjain news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें