उज्जैन. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के महाकाल दर्शन पर राजनीति शुरू हो गई है. उनके महाकाल परिसर में स्थित नंदी हॉल में बैठने को लेकर बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया ने आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले को वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक ले जाएंगे. वे इसमें किसी तरह की कोई छोटी कार्रवाई नहीं चाहते.
सांसद अनिल फिरोजिया का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति ने कुछ फैसले किए थे. इसमें एक फैसला ये भी लिया गया था कि मंदिर के नंदी हॉल में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और गर्भगृह में भी भक्तों का प्रवेश बंद रहेगा. इस नियम के बावजूद अभिनेत्री सारा अली खान, उनकी मां अमृता और उनकी टीम को नंदी हॉल में प्रवेश दिया गया. ये नियमों के खिलाफ है. दूसरी ओर, महाकालेश्वर मंदिर समिति का कहना है कि 10 जनवरी तक नंदी हॉल में प्रवेश बंद करने का आदेश था. इसके बाद नया कोई आदेश जारी नहीं हुआ. इसीलिए सारा अली खान को नंदी हॉल में प्रवेश दिया गया.
सांसद ने कहा- छोटी-मोटी कार्रवाई नहीं होगी
सांसद फिरोजिया ने कहा कि बाबा महाकाल सभी भक्तों के हैं. इसमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, नियम सभी के लिए बराबर हैं. चाहे आम आदमी हो या खास, सभी को निर्धारित नियमों का पालन करते हुए भगवान के दर्शन करना चाहिए. इससे भक्त भी संतुष्ट होंगे और उनका महाकाल मंदिर समिति के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखेंगे. फिर जो मुख्यमंत्री कहेंगे वैसा करेंगे. लेकिन, इस बार ये नहीं होगा कि छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई कर मामला दबा दिया जाए.
MP: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची. उन्होंने यहां सुबह 10.30 बजे की आरती ली. उन्होंने पूरा महाकाल मंदिर परिसर घूमा और सभी मंदिरों के दर्शन किए. सारा अपनी आने वाली फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग के लिए उज्जैन आई हैं. pic.twitter.com/yertBZbu3F
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) January 15, 2022
50 मिनट तक मंदिर में थीं सारा
गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने शनिवार को मां अमृता सिंह के साथ महाकाल के दर्शन किए. वे सुबह करीब 10 बजे मंदिर पहुंचीं और नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप किया. इसके बाद उन्होंने सुबह 10.30 बजे की आरती भी ली. उन्होंने पूरा महाकाल मंदिर परिसर घूमा और कुंड के किनारे देर तक बैठीं. सारा अपनी आने वाली फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग के लिए उज्जैन आई हैं. सारा अली खान ने प्रोडक्शन टीम और मां अमृता के साथ मंदिर में 50 मिनट का वक्त बिताया. वे अभिनेता विक्की कौशल के साथ दो दिन के फिल्म शूट के लिए यहां आई हैं. गौरतलब है कि सारा इससे पहले भी दो बार बाबा महाकाल के दर्शन करने यहां आ चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें शेयर की थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news, Sara Ali Khan, Ujjain news