. पुलिस ने इनके पास से 2000, 500 और 200 रुपये के
बरामद किए. इसके अलावा नोट बनाने वाली सामग्री प्रिंटर और कंप्यूटर भी जब्त किए.पुलिस ने मौके से सिवनी निवासी राम सनोडिया ओर एक नाबालिग को पकड़ा. यह दोनों सिवनी में नोट छापकर उज्जैन में यह नोट चलाने लाए थे, उसी समय पुलिस द्वारा दबोचे गए.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महाकाल थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति राम सनोडिया को दो हजार रुपये का नकली नोट चलाते हुए पकड़ा. पुलिस ने जब राम से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सिवनी का रहने वाला है और वहीं से नोट छापकर उज्जैन चलाने के लिए आया था. यहां उसने उज्जैन के ही एक नाबालिग के साथ मिलकर नोट चलाना स्वीकार किया.पुलिस ने उनके पास से 2000, 500 और 200 के दो लाख रुपये के नकली नोट सहित नोट बनाने में प्रयुक्त सामग्री प्रिंटर, कंप्यूटर आदि जब्त कर लिए.आरोपी सिवनी, जबलपुर, छपरा, छिंदवाड़ा में भी नकली नोट चला चुका है.पुलिस इससे कहां -कहां नोट चलाएं हैं और इस गिरोह के कितने साथी इसकी पूछताछ कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 04, 2018, 23:15 IST