फाइल फोटो news 18
रिपोर्ट/मोहित राठौर
उज्जैन:34 वर्षीय उज्जैन निवासी मस्तिष्क से मृत व्यक्ति का दिल इन्दौर से पुणे भेजा गया है. बीते 30 जनवरी को भारतीय सेना के एक विशेष विमान में दिल को इन्दौर से पुणे ले जाया गया. इसे बीमारी से पीड़ित एक सैनिक को प्रत्यारोपित किया जाएगा. इंदौर सोसाइटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के एक अधिकारी ने बताया कि उज्जैन के सब्जी व्यापारी प्रदीप अश्विनी को 20 जनवरी की रात एक सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगी थी. उन्हें इलाज के लिए इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ लेकिन फिर डॉक्टरों ने उन्हें मस्तिष्क मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने दिल को दान करने का निर्णय लिया और सेना के डॉक्टरों की टीम एक विशेष विमान में अश्विनी के शरीर से निकाले गए दिल को पुणे ले गई.अश्विनी की बड़ी बहन नीलम खुशलानी ने कहा कि हमारे परिवार के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि मेरे दिवंगत भाई का हृदय एक सैनिक में प्रत्यारोपित होने जा रहा है.उनका कहना है कि हृदय प्रत्यारोपण के बाद मेरा भाई एक सैनिक के रूप में जीवित रहेगा और देश की सेवा करेगा.अश्विनी के शव को शहर के एक निजी अस्पताल से अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया था.मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मियों ने अश्वनी को श्रद्धांजलि के रूप में बिगुल बजाया. इस मौके पर इंदौर सांसद शंकर ललवानी भी मौजूद रहे.
अब तक लीवर ट्रांसप्लांट के लिए ऐसे कई मामले भारत में आ चुके हैं, जब सड़कों पर विशेष रूट बनाकर और विमान के जरिए लीवर डोनर को ले जाया गया.इसके बाद सफल प्रत्यारोपण किया गया. शुरू में इस काम को लेकर रोमांच देखा गया.साथ ही इस नई वैज्ञानिक व चिकित्सकीय व्यवस्था की सराहना हर मंच पर सभी ने की. लेकिन विशेष तरीके से दिमागी रूप से मृत व्यक्ति का दिल हजार किमी दूर लेकर प्रत्यारोपण की घटना शायद पहली बार हो रही है.वहीं, दिल दान करने वाले परिवार की लोग सराहना कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Ujjain news
विराट कोहली क्यों सो जाते हैं जल्दी? पत्नी अनुष्का शर्मा ने खोला राज, बोलीं- 'अब रात 3 बजे तक जागने में...'
धुरंधर का टेस्ट करियर खत्म, वनडे टीम से बाहर, टी20 में बने रहने का आखिरी मौका होगा IPL 2023
क्या कभी टूट पाएगा क्रिस गेल का रिकॉर्ड? 30 गेंद पर ठोका था शतक, 10 साल में केवल 1 खिलाड़ी नजदीक आकर चूका