40 किलो पीतल के बर्तन चोरी करने वाली महिला चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. (न्यूज 18 हिन्दी)
अजय कुमार पटवा
उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिलाओं की कारस्तानी से पुलिस से लेकर आमलोग तक हतप्रभ हैं. शहर के देवास रोड इलाके में महिला चोरों ने ज्योतिष पंडित आनंद शंकर व्यास के बेटे के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है. खास बात यह है कि महिला चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी की इस घटना को दिन में ही अंजाम दिया गया. पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर आरोपी महिला चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने और सामान वापस दिलाने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी महिला चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रही महिलाओं पर आरोप है कि उन्होंने दिनदहाड़े 40 किलो वजनी पीतल के बर्तन चोरी कर ले गईं. फरियादी ने नागझिरी थाना पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपकर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है. इस पूरे मामले में ASP अभिषेक आनंद ने संज्ञान लिया है. उन्होंने बताया कि आवेदन पर जांच के साथ ही आरोपी महिलाओं की तलाश जारी है. फरियादी विनय व्यास ने बताया कि देवास रोड पर पूर्वजों की जमीन है, जहां सभी भाइयों के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है. मकान में ताला लगा हुआ था और वहीं कचरा बीनने वाली दो महिलाएं आईं और दिनदहाड़े 10 पीतल की थाली और 4 पीतल के हंडे चोरी कर फरार हो गईं.
उज्जैन: महाकाल नगरी में ‘चाइना मांझे से भाजपा नेता के कट गए होंठ और नाक!
विनय व्यास ने बताया कि चोरी हुए पीतल के बर्तनों का कुल वजन तकरीबन 40 किलोग्राम था. विनय ने आगे बताया कि पास में ही भजन कार्यक्रम चल रहा था. उन्होंने बाद में सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो महिला चोरों के कारनामे का पता चला. सीसीटीवी फुटेज में दो महिलाएं बर्तन ले जाती हुई दिखीं. इसके बाद उन्होंने थाना नागझिरी पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए औपचारिक तौर पर आवेदन दिया. पुलिस ने आवेदन को स्वीकार करते हुए चोरी की आरोपी महिलाओं को जल्द पकड़ने और उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
सिटी एडिशनल एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 2 महिलाओं का सीसीटीवी फुटेज आया है, जिसमें महिलाएं पीतल के बर्तन चुरा कर ले जा रही हैं. नागझिरी टीआई को आवेदन पर FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महिलाओं की सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पहचान कर उन्हें पकड़ लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Ujjain news