होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Brutal crime: सिरफिरे ने युवक के किए टुकड़े, सिर लेकर गांव में घूमता रहा, चीख पड़ीं महिलाएं

Brutal crime: सिरफिरे ने युवक के किए टुकड़े, सिर लेकर गांव में घूमता रहा, चीख पड़ीं महिलाएं

mp crime news. उमरिया जिले के मजमानीकला गांव में पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

mp crime news. उमरिया जिले के मजमानीकला गांव में पुलिस ने हत्या के आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

Crime news. मध्यप्रदेश के उमरिया से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने आपसी विवाद में पड़ोसी गांव के युव ...अधिक पढ़ें

उमरिया. उमरिया जिले से रूह कंपा देने वाली खबर आई है. यहां आपसी विवाद में एक युवक ने पड़ोसी गांव के युवक के घर में घुसकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हत्या के बाद आरोपी मृतक का सिर लेकर पूरे गांव में घूमता रहा. इसे देखकर गांव की महिलाएं चीख पड़ीं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

उमरिया जिले के गांव मजमानीकला में हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई. युवक की हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घर के अंदर से टुकड़ों में मिला मृतक का शव बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक मजमानी कला गांव में पास ही गांव डोंगरगवां का रहने वाला आरोपी सूरज, शंभू के घर आया था. उस समय शंभू घर पर अकेला था, इन दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, इस झगड़े में आरोपी सूरज ने शंभू की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी.

मृतक का सिर लेकर पूरे गांव में घूमता रहा आरोपी
. हत्या के बाद आरोपी ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए. आरोपी का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उसने मृतक का सिर उठाया और पूरे गांव में घूमने लगा. इस भयावह दृश्य को देख गांव की महिलाएं चीखने लगीं. इस पर उसने मृतक का सिर सड़क पर ही फेंक दिया. इसके बाद गांव वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

युवक से पूछताछ जारी
मौके पर पहुंची पुलिस को आरोपी सूरज मृतक शंभू के घर की छत पर आराम से बैठा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं टुकड़ों में मिला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक दोनों के बीच हुए विवाद का कारण सामने नहीं आया है. इस घटनाक्रम से गांव के लोगों में डर का माहौल है.

Tags: Brutal crime, Brutal Murder, Crime in MP, Crime News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें