मना करने पर भी कमर में लगा दिया इंजेक्शन, युवती की मौके पर ही मौत

Demo Pic
पैथालॉजी के कर्मचारी ने कमर में लगने वाले इंजेक्शन को युवती के मना करने के बाद भी हाथ की नस में लगा दिया
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: June 5, 2018, 3:47 PM IST
मध्य प्रदेश के उमरिया में पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी द्वारा इंजेक्शन लगाते ही 14 वर्षीय किशोरी रुचि रैदास की मौके पर मौत हुई है. घटना जिला अस्पताल से थोड़ी ही दूर डॉक्टर एमजी रामपुरी क्लीनिक की पैथालॉजी लैब का है, जहां लालपुर निवासी रुचि रैदास नामक किशोरी अपने मां के साथ हृदय रोग से जुड़े इलाज के लिए इंजेक्शन लगवाने गई थी.
दरअसल, पैथालॉजी के कर्मचारी ने कमर में लगने वाले इंजेक्शन को युवती के मना करने के बाद भी हाथ की नस में लगा दिया जिससे युवती ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया.
युवती हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों के निर्देश के आधार पर 21 दिन के अंतराल में इंजेक्शन को लगाया जाना था.
इसी के चलते किशोरी डॉक्टर रामपुरी के पास पंहुची थी, जहां लापरवाही ने किशोरी की जान चली गई. हादसे की जानकारी के बाद इलाके के टीआई ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.(उमरिया से बृजेन्द्र)
ये भी पढ़ें- चाकूओं से गोदकर व्यक्ति की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, पैथालॉजी के कर्मचारी ने कमर में लगने वाले इंजेक्शन को युवती के मना करने के बाद भी हाथ की नस में लगा दिया जिससे युवती ने मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया.
युवती हृदय रोग से पीड़ित थी और उसका एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों के निर्देश के आधार पर 21 दिन के अंतराल में इंजेक्शन को लगाया जाना था.
इसी के चलते किशोरी डॉक्टर रामपुरी के पास पंहुची थी, जहां लापरवाही ने किशोरी की जान चली गई. हादसे की जानकारी के बाद इलाके के टीआई ने मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है.(उमरिया से बृजेन्द्र)
ये भी पढ़ें- चाकूओं से गोदकर व्यक्ति की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार