जोधईया बाई कहती हैं-सोनिया गांधी जहां पढ़ीं-वहां हमारे चित्रों की प्रदर्शनी लगी

जोधईया बाई 80 साल की हैं.
उमरिया ज़िले की इस 80 साल की अनपढ़ और बुज़ुर्ग महिला के चित्रों की इटली में प्रदर्शनी लगायी गयी है. इटली के मिलान शहर में उनके चित्रों की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी. जोधईया बाई के चित्रों की धाक ऐसी कि प्रदर्शनी के आमंत्रण पत्र के कवर पेज पर जोधईया बाई की पेंटिंग है.
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated: October 1, 2019, 5:07 PM IST
उमरिया.नाम जोधईया बाई बैगा(jodhiya bai baiga). उम्र 80 साल.शैक्षणिक योग्यता शून्य.निवास उमरिया जिले का छोटा-सा गाँव लोढ़ा. बस इतना-सा बायोडाटा लेकिन उड़ान आसमान से ऊंची. जोधईया बाई अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर (international artist)की कलाकार हो गई हैं. वो चित्रकार (painter)हैं और उनके हाथों से उकेरे गये चित्र आज दुनिया के मशहूर चित्रकार लियोनार्दो द विंची के देश इटली की कला दीर्घा में सजे हैं. 
उमरिया ज़िले की इस 80 साल की अनपढ़ और बुज़ुर्ग महिला के चित्रों की इटली में प्रदर्शनी लगायी गयी है. इटली के मिलान शहर में उनके चित्रों की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी. जोधईया बाई के चित्रों की धाक ऐसी कि प्रदर्शनी के आमंत्रण पत्र के कवर पेज पर जोधईया बाई की पेंटिंग है.
बच्चों को पालने के लिए सीखी कला
जोधईया बाई बताती हैं कि पति की मौत काफी पहले हो गयी थी. बच्चों को पालने के लिए कोई और रास्ता नहीं था. घर आए गुरु ने उनसे कहा अपने पारंपरिक चित्र बनाओ नहीं तो बच्चे कैसे पलेंगे. बस जोधईया बाई ने कागज़ और ब्रश उठाया और शुरू कर दी चित्रकारी.
सोनिया गांधी के देश में प्रदर्शनी
जोधईया बाई के लिए उनका घर ही पूरा संसार है. वो नहीं जानतीं इटली कहां है. हां सोनिया गांधी को पहचानती हैं. उनके गुरु ने बता दिया है कि सोनिया गांधी जिस देश की हैं वहां तुम्हारे चित्रों की प्रदर्शनी लगी हुई है.
देश से विदेश तक का सफ़र
इससे पहले जोधईया बाई की चित्रकारी मध्यप्रदेश के जनजातीय संग्रहालय,शांति निकेतन,नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, मानस संग्रहालय में लग चुकी है. साथ ही कला के कद्रदान कई विदेशी भी उनके लोकचित्र ले जा चुके हैं.जोधईया बाई के गुरु आशीष स्वामी हैं. वो यहां जनगण तस्वीर खाना चलाते हैं.
ये भी पढ़ें-Honey Trap :आरोपी युवतियां 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गयीं जेल
MP में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, कमलनाथ सरकार ने मांगी रिपोर्ट

उमरिया ज़िले की इस 80 साल की अनपढ़ और बुज़ुर्ग महिला के चित्रों की इटली में प्रदर्शनी लगायी गयी है. इटली के मिलान शहर में उनके चित्रों की प्रदर्शनी 11 अक्टूबर तक चलेगी. जोधईया बाई के चित्रों की धाक ऐसी कि प्रदर्शनी के आमंत्रण पत्र के कवर पेज पर जोधईया बाई की पेंटिंग है.

बच्चों को पालने के लिए सीखी कला
जोधईया बाई बताती हैं कि पति की मौत काफी पहले हो गयी थी. बच्चों को पालने के लिए कोई और रास्ता नहीं था. घर आए गुरु ने उनसे कहा अपने पारंपरिक चित्र बनाओ नहीं तो बच्चे कैसे पलेंगे. बस जोधईया बाई ने कागज़ और ब्रश उठाया और शुरू कर दी चित्रकारी.

जोधईया बाई के लिए उनका घर ही पूरा संसार है. वो नहीं जानतीं इटली कहां है. हां सोनिया गांधी को पहचानती हैं. उनके गुरु ने बता दिया है कि सोनिया गांधी जिस देश की हैं वहां तुम्हारे चित्रों की प्रदर्शनी लगी हुई है.

देश से विदेश तक का सफ़र
इससे पहले जोधईया बाई की चित्रकारी मध्यप्रदेश के जनजातीय संग्रहालय,शांति निकेतन,नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा, मानस संग्रहालय में लग चुकी है. साथ ही कला के कद्रदान कई विदेशी भी उनके लोकचित्र ले जा चुके हैं.जोधईया बाई के गुरु आशीष स्वामी हैं. वो यहां जनगण तस्वीर खाना चलाते हैं.
ये भी पढ़ें-Honey Trap :आरोपी युवतियां 14 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजी गयीं जेल
MP में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, कमलनाथ सरकार ने मांगी रिपोर्ट