मध्य प्रदेश के उमरिया में शुक्रवार को पुलिस ने लूट और हत्या के आरोपी दस हजार के इनामी
गुड्डू उर्फ लखन यादव को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी दो साल पहले लूट की वारदात करने के बाद से फरार था. आरोपी के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.
एडिशनल एसपी अमित वर्मा के अनुसार उमरिया में दो वर्ष से फरार चल रहे हत्या के प्रयास एवं लूट की वारदात को अंजाम देने वाले संगीन अपराधी लखन उर्फ गुड्डू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर लूट एवं हत्या के प्रयास के दर्जनों मामले उमरिया के अलग—अलग थानों में दर्ज हैं. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को जिला उमरिया के सिंगल टोला से गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देशी कट्टा भी बरामद किया है. पुलिस को शक है की आरोपी हथियार के साथ किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने पंहुचा था, लिहाजा पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 26, 2017, 23:47 IST