उमरिया. सर्द मौसम में वैसे तो बाघ अक्सर धूप सेंकते हुए दिख जाते है, लेकिन शिकार करते या शिकार को घसीटते ले जाते हुए बहुत कम बार देखने को मिलता है. ऐसा ही एक दुर्लभ नजारा देखने को मिला उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जहां बाघिन अपने शिकार को मुंह मे दबाकर सड़क के बीच से ले जाते हुए देखी गई. यहां आए पर्यटकों ने इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
वाइल्ड लाइफ की वो दुर्लभ तस्वीर जो आमतौर पर कम ही दिखाई देती है, लेकिन जब संयोग होता है तो ऐसे दुर्लभ नजारे भी आसानी से नजर आ जाते है. ऐसा ही कुछ हुआ उन सैलानियों के साथ जो पार्क की सैर पर निकले तो बाघ दर्शन की हसरत से थे, लेकिन अचानक उन्हें पर्यटन मार्ग पर ही कुछ ऐसा दिखाई दे दिया जिसे वो कभी नही भूल पाएंगे. पर्यटक जिप्सी के सामने से बाघिन बेखौफ अंदाज में पर्यटन मार्ग को पार करते हुए अपने शिकार को जंगल की तरफ ले जा रही है. नजारा इतना गजब का था कि सैलानियों ने इसे तुरंत अपने कैमरों में कैद कर लिया.
मशहूर बाघिन कजरी का वीडियो हो रहा वायरल
रोमांच से भर देने वाला यह वीडियो है तो महज पांच सेकंड का ही है, लेकिन वाइल्ड लाइफ की यह दुर्लभ तस्वीर आमतौर पर कम ही दिखाई देती है. संयोग से बना जंगल के बेताज बादशाह का यह दुर्लभ नजारा राजसी अंदाज बांधवगढ के ताला कोर जोन का बताया जा रहा है और वीडियो में दिखाई दे रही बाघिन पार्क की मशहूर बाघिन कजरी है, जो अपने बिंदास अंदाज के लिए सैलानियों की चहेती मानी जाती है.
सैलानियों को खूब भांते है ऐसे नजारे
बांधवगढ़ नेशनल पार्क में देश के कोने-कोने से तो सैलानी आते ही है, साथ ही देश-विदेश से भी पर्यटक ऐसे नजारों के लिए ही आते है और सैलानियों को ऐसे नजारे खूब भांते भी है. पार्क में आए दिन बाघों के खूबसूरत दृश्य सैलानियों को देखने मिलते रहते है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Tiger reserve news